दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन

दिल्ली पुलिस जल्द ही दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022 के तहत दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2021-22 के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रही है ।

Keywords : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2021-22 | Delhi Police Job 2020 12th Pass | Delhi Police Vacancy 2021 online Form Date in Hindi | delhi police constable vacancy 2021 apply online | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट |

पद विवरण दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022

दिल्ली पुलिस अपने विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए शीघ्र ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है । इस वेकेंसी के तहत कुल 4396 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की जाएगी ।

दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022

इसमें कांस्टेबल पुरुष 2944 पद तथा महिला के 1452 पद महिलाओं के निर्धारित किये गये है । दिल्ली पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2021-22 अप्लाई इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर पाएंगे ।

Read Also -यूपी पुलिस भर्ती 2022: रिक्ति, अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, नौकरियां, वेतन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, और परिणाम

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इस दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022

अगर कोई अभ्यर्थी 12वी कक्षा में है और इसमें आवेदन करना चाहता है तो उसे इस भर्ती के आवेदन शुरू होने की दिनाकं तक अपनी शैक्षणिक अर्हता हासिल करनी होगी अन्यथा वह आवेदन नही कर पायेगा ।

Delhi Police Bharti 2021-2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी आवश्यक है ।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें – यहाँ क्लिक करें

हमारा फेसबुक पेज ज्वाइन करें – यहाँ क्लिक करें

Delhi Police Selection Process 2021-2022

दिल्ली पुलिस इन पदों पर चयन के लिए परीक्षा के विभिन्न चरणों में से अभ्यर्थियों को गुजारेगी । यह चरण निम्नानुसार निर्धारित होंगे –

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Delhi Police Physical Details 2021

इन पदों पर चयन के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के विभिन्न चरणों से निकाला जाएगा । न्यू चरण निम्नानुसार होंगे-

इस वैकेंसी में पुरुषों के लिए 1600 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी जिसके लिए 6 मिनट निर्धारित होगी । लॉन्ग जंप-14 फुट, हाई जंप- 3.9 फुट, सीना- 80 सेमी. फुलावट के साथ -85 सेमी., हाइट- 170 सेमी.,

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए हाइट – 165 सेमी. , ।

इस वैकेंसी में पुरुषों के लिए 1600 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी जिसके लिए 8 मिनट निर्धारित होगी । लॉन्ग जंप-10 फुट, हाई जंप- 3 फुट, हाइट- 157 सेमी., । अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए हाइट- 155 सेमी., रिलेशनशिप के लिए हाइट – 152 सेमी. ।

दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022 मैं आवश्यक दस्तावेज

  • 10वी अंक तालिका
  • 12वी अंक तालिका
  • ड्राइविंग लाइसेंस (सिर्फ पुरुषों के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र (केंद्र द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022 में आवेदन कैसे करें ?

इस वेकेंसी में आवेदन शुरू होने पर फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक दिल्ली पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट delhipolice.nic.in  पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।

अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस  दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

प्रिय दोस्तों दिल्ली पुलिस की वैकेंसी जल्द ही जारी होने वाली है , इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन आते हैं हम आपको इसी आर्टिकल में सूचित कर देंगे ।

इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि इस इस भर्ती की अधिसूचना जारी होते ही आपको जानकारी मिल सके,,, धन्यवाद ।

Shere this :

120 thoughts on “दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन”

  1. Jay hind sir mera name shivani ha may uttar Pradesh kamalpur kanpur dihat se hu mujhe police ki naokri karne ke liye app ki madad kare to dhanbad

    Reply
    • प्रिय सोनू, जब भी कोई पुलिस की भर्ती जारी होती है तो हम इसी वेबसाइट पर है डालते हैं, आप रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और जब भी कोई फॉर्म जारी हो तो आप अप्लाई जरूर करें अगर आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना है तो आप अपने नंबर यहां डाल सकते हैं हम आपको जोड़ देंगे,,,, धन्यवाद

      Reply
    • अभी इस भर्ती के आवेदन शुरू नही हुए है, इसके फॉर्म शुरू होते ही हम अपडेट कर देंगे , अगर आप रोज जारी होने वाली भर्तियों की जानकारी चाहती है अपना नम्बर सेंड कर दीजिये हम आपको सुचना भेजतें रहेंगे

      Reply
  2. Hlo sir I’m anjali mehroliya from delhi and sir this is my dream job so sir plz plz help me humko ye job karne h sir plz mere ko ek job ke lite joining karva dijiye plz plz plz Sir this is my dream

    Reply
      • Okkk sir but plz plz sir humare job laga dijiyega plz sir mai 12 pass out students hu so sir plz this is my dream ki mai delhi police mei joining karu so plz plz sir

        Reply
    • दिल्ली पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की एक भर्ती अभी इन्ही दिनों हुई है , अब आगे फॉर्म निकलने वाले है , आप हमारे ग्रुप में जुड़ कर रोजाना जारी होने वाली भर्तियों की जानकारी ले सकती है , आप अपना नंबर यहाँ छोड़ दीजिये हम आपको जोड़ देंगे

      Reply
  3. Jay Hind sir my name is sushant

    10th pass
    New Delhi India 110039
    Mugha apki slha chiya ki ma kasa abadan karu mugha. pulice bana ha sir
    Contact number sir 7011530695

    Reply

Leave a Comment