दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021:डाक सेवक के 233 पदों पर भर्ती

दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021: दिल्ली पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 ने डाक सेवक भर्ती 2021 के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए Delhi Postal Circle Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है । इसके तहत 233 पदों पर भर्ती की जायेगी । इस India Post Delhi Circle में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 27 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा अप्लाई की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 है । आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://appost.in/gdsonline/Home.aspx है ।

Delhi Postal Circle Vacancy 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 27 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

डाक सेवक भर्ती 2021 में चयन 10वी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जायेगा । इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 10000/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,GDS Bharti Official Notification PDF Fileदिल्ली पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 एडमिट कार्ड आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

इंडियन ऑयल इंजीनियर भर्ती 2021:जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के 16 पद

पद विवरण दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021

दिल्ली डाक विभाग ने ब्रांच पोस्ट मास्टर ,ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए इस की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें आवेदन कर सकतें है । इस वेकेंसी में पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गरिक्तियों की संख्या
सामान्य वर्ग99
ओबीसी62
EWS11
अनुसूचित जाति37
अनुसूचित जनजाति12
PWD06
कुल पद233
दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती दिल्ली में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा गणित और अंग्रेजी विषय में कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी है । तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है और कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है ।

Postman Bharti 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 27 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
ओबीसी3 वर्ष
एनसीएल वर्ग3 वर्ष
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति5 वर्ष

दिल्ली डाक विभाग भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लीक करें

Bhartiya Dak Vibhag Bharti 2021 में आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान आप किसी प्रधान डाक घर से क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्बारा भी कर सकतें है । इस भर्ती में आवेदन शुल्क वर्गवार निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है ।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग100/- रूपये
EWS, ओबीसी वर्ग100/- रूपये
सभी महिलाओं/अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/PWDकोई शुल्क नही

दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको पहले स्टेप में पंजीकरण कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद दुसरे स्टेप में फ़ीस पेमेंट पर क्लिक कर दीजिये उसमें अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तीसरे स्टेप में apply online पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिये । इस तरह आपका फॉर्म इस दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “दिल्ली डाक विभाग भर्ती 2021:डाक सेवक के 233 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment