DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), स्टोर परिचारक, लेखाकार और अन्य 547 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । यह DSSSB Current Vacancy विज्ञापन संख्या F.4 (467)/P&P/ DSSSB/2022/Advt./1080 के तहत जारी की गई है ।
DSSSB Various post online form 2022 अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जा सकतें है । इन पदों पर Online आवेदन दिनांक 28 जुलाई 2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है ।
इसमें केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक द्वारा/हाथ से/ईमेल द्वारा किये गये आवेदन को किसी भी सुरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा । इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा । इसलिए आप आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करें । पूरी जानकारी के लिए आप एक अधिकारिक विज्ञप्ति को पढ़ लें ।
DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 Post Details,Eligibility
Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा जारी की गई इस भर्ती में पदों के नाम, पोस्ट कोड, रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता के बारे में विवरण, आवश्यक अनुभव ,वेतनमान, आयु सीमा आदि का माँगा गया विवरण आज के हमारे इस DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 आर्टिकल में दिया गया है । इसमें पद तथा शैक्षणिक योग्यता का विवरण इस प्रकार है –
पोस्ट कोड | पद का नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
13/22 | मैनेजर (अकाउंट) | 02 | सीए. एम कॉम. की हो |
14/22 | डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) | 18 | बी. कॉम अथवा एम कॉम. |
15/22 | जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर | 07 | सीनियर सेकेंडरी पास की हुई हो |
16/22 | असिस्टेंट स्टोर कीपर | 05 | मैट्रिकुलेशन / हाई सेकेंडरी तथा आईटीआई संबंधित ट्रेड में |
17/22 | स्टोर अटेंडेंट | 06 | मैट्रिकुलेशन |
18/22 | अकाउंटेंट | 01 | ग्रेजुएशन |
19/22 | टेलर मास्टर | 01 | 8वीं पास तथा टेलरिंग या कटिंग में डिप्लोमा |
20/22 | पब्लिकेशन असिस्टेंट | 01 | डिग्री या पीजी डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में |
21/22 | टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) | 364 | डिप्लोमा डिग्री अथवा पीजी डिप्लोमा स्पेशल एजुकेशन में/सीटीईटी |
22/22 | पीजीटी म्यूजिक (पुरुष) | 01 | डिग्री या पीजी डिग्री संबंधित विषय में |
23/22 | पीजीटी (फाइन आर्टस पेंटिंग) पुरुष | 01 | हायर सेकेंडरी या डिप्लोमा/डिग्री/पीजी संबंधित विषय में |
24/22 | पीजीटी उर्दू (पुरुष) | 03 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/ डिग्री/पीजी (संबंधित विषय में) |
25/22 | पीजीटी उर्दू (महिला) | 03 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/ डिग्री/पीजी (संबंधित विषय में) |
26/22 | पीजीटी हॉर्टिकल्चर | 02 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/ डिग्री/पीजी (संबंधित विषय में) |
27/22 | पीजीटी मनोविज्ञान (पुरुष) | 01 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/ डिग्री/पीजी (संबंधित विषय में) |
28/22 | पीजीटी मनोविज्ञान (महिला) | 01 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/ डिग्री/पीजी (संबंधित विषय में) |
29/22 | पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष) | 07 | डिग्री/पीजी/पीजी डिप्लोमा (संबंधित विषय में) |
30/22 | पीजीटी कंप्यूटर साइंस (महिला) | 19 | डिग्री/पीजी/पीजी डिप्लोमा (संबंधित विषय में) |
31/22 | पीजीटी पंजाबी (महिला) | 02 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी (संबंधित विषय में) |
32/22 | पीजीटी संस्कृत (महिला) | 21 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी (संबंधित विषय में) |
33/22 | पीजीटी इंग्लिश (पुरुष) | 13 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी (संबंधित विषय में) |
34/22 | पीजीटी इंग्लिश (महिला) | 14 | हायर सेकेंडरी/डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी (संबंधित विषय में) |
35/22 | पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष) | 19 | डिप्लोमा/पीजी (संबंधित विषय में) |
36/22 | पीजीटी ईवीजीसी (महिला) | 35 | डिप्लोमा/पीजी (संबंधित विषय में) |

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा, जिसकी जानकारी के लिए आप एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें । इस DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 में अधिकतम आयुसीमा का विवरण इस प्रकार है –
पोस्ट कोड 13/22, 14//22 . के लिए आयु सीमा – 35 वर्ष ।
POST Code 15, 17, 20/22 के लिए आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिये ।
16/22 पोस्ट कोड के लिए आयु सीमा – 27 वर्ष से उपर ना हो ।
18/22 पोस्ट कोड के लिए आयु सीमा – 52 वर्ष से उपर ना हो ।
19/22 पोस्ट कोड के लिए आयु सीमा – 35 वर्ष से उपर ना हो ।
21, 29, 30, 33, to 36/22 पोस्ट कोड के लिए आयु सीमा – 30 वर्ष से उपर ना ।
22 to 28, 31, 32/22 पोस्ट कोड के लिए आयु सीमा -36 वर्ष से उपर ना हो ।
DSSSB Bharti 2022 Important Dates
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कुछ महत्वपूर्ण तिथिओं का ऐलान किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28-07-2022 ।
शुल्क भुगतान ऑनलाइन जमा करवाने की तिथि – 28-07-2022 ।
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27-08-2022 ।
भुगतान शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि – 27-08-2022 ।

DSSSB Recruitment 2022 Application Fees
आवेदन पत्र अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा वर्गवार निर्धारित किये गये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (एसबीआई चालान / एसबीआई नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड) से करना होगा होगा जो की इस प्रकार है –
DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 में अन्य के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।
महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही । यानी इन्हें आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।
How To Apply in Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment 2022 ?
DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 मैं आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा । यहां पर इसका होमपेज मिल जाएगा ।
होम पेज पर दाहिने साइड में अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प आपको मिल जाएगा उस पर क्लिक कीजिए ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन कॉलम खुल जाएगा उसमें मांगी गई और सिर्फ जानकारियां जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर अप रजिस्ट्रेशन आईडी बना लीजिए ।
इस रजिस्ट्रेशन आईडी से आप इस वेबसाइट पर लॉगिन कर लीजिए । लॉग इन होते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जाएगा ।
फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, आयु का पूर्ण विवरण तथा आप का स्थाई पता, कांटेक्ट नंबर इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देने है ।
नए पेज पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो तथा मांगे गए दस्तावेज की स्कैन की हुई फोटो फॉर्म अपलोड कर देनी है ।
आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार कर देना है ।
भुगतान होते ही आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । तथा इसका 1 प्रिंट आउट निकालना है जो कि आगे आपकी परीक्षा में काम आएगा ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 मैं ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।
1 thought on “DSSSB Upcoming Vacancy 2022 23 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 547 पदों पर 8वीं पास तथा डिग्रीधारियों से आवेदन आमंत्रित ,”