DMER Vacancy 2023 Maharashtra : चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (DMER) मुंबई ने प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट, पुस्तकालय सहायक और अन्य 5174 रिक्ति की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
DMER Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 मई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 मई 2023 निर्धारित की गई है । इसकी परीक्षा की तिथि का उद्घाटन अभी तक नही हुआ है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
इसमें पदों का विवर इस प्रकार है – योगशाला सहायक 170 प्रयोगशाला तकनीशियन 112 लाइब्रेरियन 12 स्वच्छता निरीक्षक 09 ईसीजी तकनीशियन 36 आहार विशेषज्ञ 18 फार्मासिस्ट 169 प्रलेखन/कैटलॉगर/ग्रंथ सूचीकार 19 समाज सेवा अधीक्षक 83 पुस्तकालय सहायक 16 ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट/थेरेपी टेक्निशियन 07 टेलीफोन ऑपरेटर 17 ।
महिला अधीक्षक/ छात्रावास अधीक्षक 05 डार्क रूम सहायक 10 एक्स-रे सहायक 23 सांख्यिकी सहायक 03 डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल हाइजीनिस्ट 12 फिजियोथेरेपिस्ट 22 दंत तकनीशियन 06 असिस्टेंट लाइब्रेरियन 11 कलाकार और फोटोग्राफर 26 ऑडियोमेट्रिक तकनीशियन / ऑडियोविज़ुअल तकनीशियन 04 इलेक्ट्रिक जेनरेटर ड्राइवर/जेनरेटर ऑपरेटर 06 नेत्र सहायक के 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
SSB Tradesman Recruitment 2023 : सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 543 पदों पर भर्ती शुरू
Eligibility in DMER Vacancy 2023 Maharashtra
शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की उम्मीदवारों के पास 10 वीं कक्षा / डिप्लोमा / बी.एससी नर्सिंग / एम.एससी / डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) की हुई होनी चाहिए ।
कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया SSC CHSL Notification 2023, 12वीं पास आवेदन के योग्य
आयुसीमा में उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आपको बता दें की इसमें आयु की गणना 25 मई 2023 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
आवेदन शुल्क – अन्य सभी वर्गो के लिए 1000/- रूपये तथा पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / विक्ल्नाग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 900/- रूपये रखा गया है ।
डीएमईआर महाराष्ट्र भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट med-edu.in पर जाना है यहाँ आपको Apply का कॉलम मिलेगा उसके द्वारा अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दें । अब आप इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा सभी दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस DMER Vacancy 2023 Maharashtra में अप्लाई हो जायेगा ।