DMFT Bokaro Recruitment 2023 : डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT), झारखंड ने मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, GNM और अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कुल 148 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 अप्रेल से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 2 मई 2023 निर्धारित की गई है । इसकी विज्ञप्ति का प्रकाशन 16 अप्रेल को किया गया था ।
उत्कृष्ट नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए बोकारो भर्ती एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है । इस DMFT Bokaro Recruitment 2023 की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन से ना चुके ।
इसमें फार्मासिस्ट के पद 09, लैब टेक्नीशियन के पद 14, एएनएम के पद 35, जीएनएम के पद 14, ड्रेसर के पद 02, एक्स-रे टेक्नीशियन के पद 03, ईसीजी टेक्नीशियन के पद 02, डेंटल असिस्टेंट के पद 02, पीएसए प्लांट ऑपरेटर के पद 02, ओटी तकनीशियन के पद 01 पद भरे जायेंगे ।
DAE Vacancy 2023 : परमाणु ऊर्जा विभाग में निकली है अराजपत्रित पदों की भर्ती
पोस्टमार्टम सहायक के पद 10, कार्डिएक सहायक के पद 01, चिकित्सा अधिकारी के पद 25, विशेषज्ञ के पद 10, दंत चिकित्सक के पद 02, रेडियोलॉजिस्ट के पद 01, पैथोलॉजिस्ट के पद 01, चिकित्सक के पद 01, सुविधा स्वास्थ्य प्रबंधक के पद 12 जारी किये गये है ।
DMFT Bokaro Recruitment 2023 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से बी.फार्मा / एम.फार्मा (प्रासंगिक अनुशासन) बीएमएलटी/डीएमएलटी 10वीं कक्षा/12वीं कक्षा जीएनएम/बीएससी (नर्सिंग) ड्रेसर में 01 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स 03 डिप्लोमा (एक्स-रे तकनीशियन) डिप्लोमा (ईसीजी तकनीशियन) डिप्लोमा (दंत चिकित्सा सहायक) आईटीआई / डिप्लोमा (प्रासंगिक अनुशासन) डिप्लोमा (प्रासंगिक अनुशासन) 10वीं कक्षा बीएससी की हुई हो ।
Join Indian Army 2023 Notification : भारतीय सेना ने जारी किया टेक्निकल जवानो की भर्ती का नोटिफिकेशन
अथवा एमबीबीएस एमडी/एमएस/एमबीबीएस (प्रासंगिक अनुशासन) एमडीएस/बीडीएस एमडी/डीएमआरडी एमडी (पैथोलॉजी) एमडी (सामान्य चिकित्सा) डिग्री/एमबीए/पीजीडीएम (हेल्थ केयर मैनेजमेंट) की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा का विवरण अभी तक विभाग द्वारा इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जारी नही किया गया है । जारी करते ही हम आपको इसी DMFT Bokaro Recruitment 2023 आर्टिकल में अपडेट करके देंगे ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bokaro.nic.in पर जायें । यहाँ आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा । इसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । आगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज की कॉपी इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस DMFT Bokaro Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
1 thought on “DMFT Bokaro Recruitment 2023 : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट बोकारो ने निकाली है 148 पदों पर भर्ती”