DOIT Joint Director Arrest : राजस्थान में डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को रिश्वतखोरी के आरोप में जयपुर पुलिस की टीम ने अरेस्ट कर लिए है । छापे में जयपुर योजना भवन के बेसमेंट से भारी मात्रा में नगदी तथा सोने की बरामदगी की गई है ।
आपको बता दें की Joint Director Ved Prakash Yadav वर्तमान में DOIT के स्टोर इंचार्ज भी बने हुए है । जयपुर पुलिस द्वारा की इस करवाई में यादव ने कबूल किया की यह रकम उसी की है तथा सोना भी उसने ही बेसमेंट में छुपाया था ।
हालांकि शुरूआती पूछताछ में डायरेक्टर ने नगदी तथा गोल्ड को अपना मानने पर इंकार कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों तथा खुद से पुलिस द्वारा सख्ती से इन्क्वारी करने पर इन्होने अपना जुर्म कबूल कर पूरा समान अपना होना बताया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट अब एसीबी को केस सौंपने की तैयारी कर रही है. कैस हैंडओवर होते ही ACB एक्शन मोड में आयेगी तथा पूछताछ शुरू कर देगी । DOIT Joint Director Arrest होते ही यह खबर आग i तरह फ़ैल गई तथा अफवाहों का दौर चल पड़ा ।
UPSSSC VDO Latest News Today : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती में 1468 पदों पर भर्ती शुरू
पुलिस की तत्परता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की लगभग 30 दिनों की CCTV की फुटेज खंगालने के बाद ही वे वेद यादव तक पहुंच सके थे । और पुलिस ने यहाँ तक पता लगाया की यादव बेसमेंट की अलमारी को लॉकर के रूप में काम में लेता था ।
कैसे आया पकड़ में और क्या बरामद हुआ ?
19 मई 2023 की रात को पुलिस ने जयपुर में सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट में बनी अलमारी को खुलवाया तो उसमें 2.31 करोड़ के लगभग नकद रूपये तथा 1 किलो सोने बने बिस्कुट बरामद हुए थे । राजस्थान पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पूरा समान जब्त किया तथा दो अन्य बंद पड़ी अलमारियों की चाबी नही मिलने पर खुलवाया जिसमें 2000 रूपये तथा 500 रूपये के नोट की गड्डीयां बरामद की गई ।
RBI Vacancy 2023 Notification : भारतीय रिज़र्व बैंक में ग्रेड B अधिकारी के 291 पदों पर भर्ती शुरू
हैरान करने वाले बात यह निकली की सोने के बिस्कुट पर मेड इन स्विजरलैंड लिखा हुआ था तथा बाजार में इस सोने की कीमत 62 लाख रूपये आंकी जा रही है ।
सामान की बरामदगी तथा गिनती होते ही मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
इस योजना भवन में प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों के डिजिटलीकरण करने का कार्य किया जा रहा था । जानकारी मिली है की इसमें योजना भवन के सात अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है जिनका आना जाना इस बेसमेंट तक था ।
2 thoughts on “DOIT Joint Director Arrest : योजना भवन में भ्रष्टाचार का बोलबाला, DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव गिरफ्तार”