DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में जूनियर इंजीनियर /सेक्शन ऑफीसर बनने का मौका, सैलरी 34800/- रूपये

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर /सेक्शन ऑफीसर (सिविल / इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये है । वे उम्मीदवार जो डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे डीएसएसएसबी जेई भर्ती नोटिफिकेशन 2022 को पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस DSSSB JE Civil Bharti 2022 में 691 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है ।

Table of Contents

यह वेकेंसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों/स्वायत्त निकायों/स्थानीय निकायों में अधिकारीयों की भर्ती हेतु जारी की गई है । DSSSB इन पदों पर भर्ती करने के लिए परीक्षा (टियर- I और Tier-II) आयोजित करेगा जिसके लिए आगे सुचना जारी की जायेगी । DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

Highlights of DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

विभागदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
विज्ञापन संख्याNo. F.4 (403)/P&P/ DSSSB /2022/Advt./6311
पदनामजूनियर इंजीनियर / सत्र अधिकारी
पदों की संख्या691
आवेदन दिनांक10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/
नौकरी जगहपुरे भारत में
वर्ष2022

Read Also -डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में dsssbonline application Form शुरू,अंतिम तिथि 9 फरवरी

Vacancy Details DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

इस वेकेंसी में पदों का विवरण दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड वर्गवार जारी किया गया है तथा इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । अन्य किसी माध्यम से किये गये आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा । जूनियर इंजीनियर तथा सेक्शन इंजीनियर सिविल के पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

विभाग का नामअनारक्षितआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
उत्तरी दिल्ली नगर पालिका निगम (उत्तर डीएमसी)350924130788
दक्षिण दिल्ली नगर पालिका निगम (दक्षिण डीएमसी)2202240048
पूर्वी दिल्ली नगर पालिका
निगम (पूर्वी डीएमसी)
5112331809123
दिल्ली कृषि विपणन
बोर्ड (डीएएमबी)
020203010109
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी)632301100198
दिल्ली शहरी आश्रय
सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी)
37180180275
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल)090105030119
दिल्ली राज्य औद्योगिक और
बुनियादी ढांचे का विकास
कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी)
150517100552
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
(आई एंड एफसी)
340508110159
नई दिल्ली नगर परिषद
(एनडीएमसी)
000000
दिल्ली परिवहन निगम
(डीटीसी)
0200101004
कुल पद270771168527575
DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

जूनियर इंजीनियर तथा सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

विभाग का नामअनारक्षितआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
उत्तरी दिल्ली नगर पालिका निगम (उत्तर डीएमसी)070104020115
दक्षिण दिल्ली नगर पालिका निगम (दक्षिण डीएमसी)010010002
पूर्वी दिल्ली नगर पालिका
निगम (पूर्वी डीएमसी)
07010201011
दिल्ली कृषि विपणन
बोर्ड (डीएएमबी)
03000003
दिल्ली शहरी आश्रय
सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी)
010010002
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल)01217050337
दिल्ली राज्य औद्योगिक और
बुनियादी ढांचे का विकास
कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी)
0500201008
नई दिल्ली नगर परिषद
(एनडीएमसी)
150707050337
दिल्ली परिवहन निगम
(डीटीसी)
01000001
कुल पद4021341407116
DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

जूनियर इंजीनियर/ सेक्शन ऑफीसर सिविल – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट /यूनिवर्सिटी से प्रासंगिक अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

जूनियर इंजीनियर/ सेक्शन ऑफीसर इलेक्ट्रिकल – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट /यूनिवर्सिटी से प्रासंगिक अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 में आवश्यक आयुसीमा

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से नीचे नही होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसके विवरण के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Read Also -डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में dsssbonline application Form शुरू,अंतिम तिथि 9 फरवरी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती में वेतनमान

इस DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 में चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान (Pay Scale) केंद्र सरकार द्वारा पेय स्केल – 9300-34800/- रूपये दिया जायेगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित भत्ते दिये जायेंगे ।

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 ELECTRICAL official Notification PDF File Download Here

डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग 100/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी तथा महिलाओं के लिएकोई शुल्क नही 
DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 Civil official Notification PDF File Download Here

How To Apply DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा यहाँ दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर अपना नाम, मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि डाल कर पंजीकरण कर लेना है । इसमें आपकी लॉग इन आईडी बन जायेगी ।

DSSSB Junior Engineer Bharti 2022

आगे आपको इस आईडी के द्वारा लॉग इन कर लेना है ,लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जेसे नाम , पिता का नाम , स्थाई पता , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा, तथा जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहें है उसका पोस्ट कोड इत्यादि ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देना है ।

आगे के कॉलम में आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों (Academic Documents) की फोटो स्केन कर इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा अपना फॉर्म Submit कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस  DSSSB Junior Engineer Bharti 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment