डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में dsssbonline application Form शुरू,अंतिम तिथि 9 फरवरी

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के विभाग/स्वायत्त निकाय/स्थानीय निकाय में सहायक विधि अधिकारी/विधि सहायक (पद कोड – 805/22) के पदों पर भर्ती के लिए DSSSB Vacancy Notification 2022 जारी किया है ।

Table of Contents

यह भर्ती विज्ञापन संख्या No. F.4 (406)/P&P/ DSSSB /2021/Advt./04 के तहत जारी की गई है । पद का नाम, पद से जुड़े कर्तव्यों, पोस्ट कोड, रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता (आवश्यक/वांछनीय), आवश्यक अनुभव (आवश्यक/वांछनीय), वेतनमान, आयु सीमा ,के बारे में विवरण हम इस आर्टिकल में देने जा रहें है । इन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें तथा अभ्यर्थी एक बार वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

पद विवरण डीएसएसएसबी भर्ती 2022

इस Subordinate Services Selection Board Bharti 2022 में सहायक विधि अधिकारी (Assistant Law officer), विधि सहायक (Legal Assistant) के 26 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

डीएसएसएसबी भर्ती 2022
विभाग का नामसामान्य वर्गEWSअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)000000
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी)200002
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)000000
शिक्षा निदेशालय000000
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी)101103
कानून न्याय विभाग और विधायी मामले201104
व्यापार और कर विभाग501006
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी)301004
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल)000000
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)000000
उत्तरी दिल्ली नगर पालिका निगम (उत्तर डीएमसी)400004
दक्षिण दिल्ली नगर पालिका निगम (दक्षिण डीएमसी)200002
पूर्वी दिल्ली नगर पालिका निगम (पूर्वी डीएमसी)000000
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी)100001
कुल पद20042026
डीएसएसएसबी भर्ती 2022

वे उम्मीदवार जो इस dsssbonline Vacancy 2022 के रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता व मानदंडों को पूरा करते हैं, वे इसके आवेदन शुरू होते ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे । आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 10 जनवरी 2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है ।

Read Also – RRCSER Recruitment 2022 : दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2022 में आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 2 फरवरी

Education Qualification in dsssbonline Application 2022

इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता में सम्बंधित ट्रेड में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

डीएसएसएसबी भर्ती 2022

DSSSB Vacancy 2022 Age Limit And Pay Scale

विभाग का नामआयुसीमावेतनमान
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी)न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष9300-34800/- रूपये
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष5200-20200/- रूपये
शिक्षा निदेशालयअधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी)न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
कानून न्याय विभाग और विधायी मामलेन्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
व्यापार और कर विभागन्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष10900-34800/- रूपये
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष9300-34800/- रूपये
उत्तरी दिल्ली नगर पालिका निगम (उत्तर डीएमसी) न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष9300-34800/- रूपये
दक्षिण दिल्ली नगर पालिका निगम (दक्षिण डीएमसी) न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष9300-34800/- रूपये
पूर्वी दिल्ली नगर पालिका निगम (पूर्वी डीएमसी)35 वर्ष से उपर नही हो9300-34800/- रूपये
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष9300-34800/- रूपये
डीएसएसएसबी भर्ती 2022

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में पात्रता व मापदंड

  • वह आवेदक जो इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहता है वो भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।
  • उम्मीदवार जिस पद के लिए वह आवेदन करना चाहता है उपयोगकर्ता विभाग द्वारा अधिसूचित भर्ती नियम अनुसार आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के लिए अनुसार पात्र होना चाहिए ।
  • विज्ञापन में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु, अनुभव आदि 09/02/2022 तक हासिल किये हुए होने चाहिये ।
डीएसएसएसबी भर्ती 2022

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को निर्देशित किया जाता है की केवल एसबीआई (SBI E Pay) के माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन शुल्क भुगतान मान्य नही होगा । इसमें आवेदन शुल्क कुल 100/- रूपये निर्धारित किया गया है । तथा एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा ।

महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है ।

DSSSB Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन (Selection Process) के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Subordinate Services Selection Board) द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा उसी के आधार पर अंको के द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह डीएसएसएसबी पोर्टल dsssbonline.nic.in पर पंजीकृत है । अगर नही पंजीकृत है तो अपना पंजीकरण (Registration) इस वेबसाइट पर जरुर कर लें ।

इसके बाद आपको DSSSB Form Last Date 2022 से पहले पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Apply Online के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा यहाँ आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (online Application Form) आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी नाम ,पिता का नाम , माता का नाम स्थाई पता इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है तथा अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है ।

इसके बाद आपको मांगे गये सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की स्केन की हुई फोटोप्रति इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस डीएसएसएसबी भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा उम्मीद करते है की आपको हमारा यह डीएसएसएसबी भर्ती 2022 पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा इससे जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको मिली होगी ।

इसके बाद भी अगर आपको कोई समस्या आती है आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे ..धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment