DSSSB Teacher Bharti 2021:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 7236 पदों पर भर्ती

DSSSB Teacher Bharti 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी टीचर भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । DSSSB Teacher Bharti 2021 में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, असिस्टेंट टीचर(प्राइमरी तथा नर्सरी) जूनियर सेक्रेटरीयल असिस्टेंट, काउंसलर, हेड क्लर्क, पटवारी इत्यादि के कुल 7236 पदों पर भर्ती की जा रही है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 25 मई 2021 से शुरू हो रहे है तथा इसकी अंतिम तिथि 24 अप्रेल 2021 निर्धारित है ।

इस DSSSB Teacher Vacancy 2021 Apply Online के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग लग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हमने निचे आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से दिया है । अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

DSSSB TGT vacancy eligibility –

Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2021 में चयन के लिए टियर 1 व टियर 2 परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में स्किल टेस्ट लिया जायेगा । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

Bank Note Press BNP Vacancy 2021:बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन करें

Vacancy Details And Educational qualification in DSSSB Teacher Bharti 2021

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने अपने विभाग में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक शिक्षक (प्राथमिक, नर्सरी), जूनियर सचिवीय सहायक, परामर्शदाता, प्रधान लिपिक, पटवार के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कुल 7236 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पदनाम विषयवार (TGT)पदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
हिंदी (महिला)551B.A. (Honours) डिग्री /
डिप्लोमा (टीचिंग)
हिंदी (पुरुष)556B.A. (Honours) डिग्री /
डिप्लोमा (टीचिंग)
प्राकृतिक विज्ञान (पुरुष)1040डिग्री (Honours)
प्राकृतिक विज्ञान (महिला)824डिग्री (Honours)
गणित (महिला)1167डिग्री (Honours)
गणित (पुरुष)988डिग्री (Honours)
सामाजिक विज्ञान (पुरुष)469डिग्री (Honours)
सामाजिक विज्ञान (महिला)662डिग्री (Honours)
बंगाली (पुरुष)01B.A. (Honours) डिग्री /
डिप्लोमा (टीचिंग)
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)434इंटरमीडिएट तथा डिप्लोमा
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)74इंटरमीडिएट तथा डिप्लोमा (नर्सरी टीचर)
जूनियर सेक्रेटरीयल असिस्टेंट (LDC)278मेट्रिकुलेशन तथा टाइपिंग नोलेज
काउंसलर50डिग्री ,पीजी डिप्लोमा/पीजी (सम्बंधित विषय में )
हेड क्लर्क12कोई भी डिग्री कम्प्यूटर नोलेज के साथ
(प्राइमरी) असिस्टेंट टीचर12012वी कक्षा पास तथा प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा
पटवारी10कोई भी डिग्री
DSSSB Teacher Bharti 2021

आयुसीमा –

वेकेंसी में आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जेसे 18 वर्ष से 32 वर्ष तथा 18 से 30 वर्ष व 18 से 27 वर्ष तथा 21 से 27 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

आवेदन शुरू होने की दिनाकं – 25 मई 2021
आवेदन बंद होने की अंतिम तिथि – 24 अप्रेल 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 24 अप्रेल 2021

DSSSB Teacher Vacancy 2021 official Notification PDF file Download Here

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिएकोई शुल्क नही
अन्य वर्गो के लिए100/- रूपये

DSSSB Teacher Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 25 मई 2021 से लेकर 24 अप्रेल 2021 तक तक (रात 11:59 बजे तक ) दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

Shere this :

Leave a Comment