DSSSB TGT Teacher Bharti 2021:दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में टीजीटी टीचर के 5807 पदों पर भर्ती

DSSSB TGT Teacher Bharti 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने Delhi TGT Bharti 2021 के लिए DSSSB TGT 2021 Notification जारी किया है । दिल्ली टीजीटी भर्ती 2021 में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी) के कुल 5807 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 4 जून 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 3 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है ।

DSSSB Trained Graduate Teacher Bharti 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता डिग्री/डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष तय की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021 में चयन के लिए टियर 1 व टियर 2 परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में स्किल टेस्ट लिया जायेगा । इस Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2021 भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for DSSSB TGT 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

DSSSB Teacher Bharti 2021:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 7236 पदों पर भर्ती

Vacancy Details in DSSSB TGT Teacher Bharti 2021

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने अपने विभाग में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें 5807 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पोस्ट कोडपदनाम विषयवार (TGT)पदों की संख्या
49/21बंगाली महिला01
50/21इंग्लिश पुरुष1029
51/21इंलिश महिला961
52/21उर्दू पुरुष346
53/21उर्दू महिला571
54/21संस्कृत पुरुष866
55/21संस्कृत महिला1159
56/21पंजाबी पुरुष382
57/21पंजाबी महिला492
DSSSB TGT Teacher Bharti 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता B.A. (Honours) के साथ सम्बन्धित विषय में डिग्री / डिप्लोमा (टीचिंग) एमआईएल / डिग्री / डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आयुसीमा –

इस वेकेंसी में आवेदन के आयुसीमा कम से कम 18 होनी आवश्यक है तथा अधिकतम 32 वर्ष ज्यादा नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण लाभ अधिकतम आयुसीमा में दिया जायेगा ।

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
अन्य वर्गो के लिए100/- रूपये
महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिएकोई शुल्क नही

DSSSB Teacher Vacancy official Notification PDF file Download Here

How To Apply DSSSB TGT Teacher Bharti 2021 ?

इस वेकेंसी में अप्लाई के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 4 जून 2021 से लेकर 3 जुलाई 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

Shere this :

Leave a Comment