DU Vacancy 2023 : दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी की अधिसूचना प्रकाशित

DU Vacancy 2023 : Delhi University ने SHAHEED BHAGAT SINGH COLLEGE में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफ़ेसर (Assistant Professor) के 88 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

शहीद भगत सिंह महाविद्यालय भर्ती में आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।

Online Application Form – इन पदों पर आवेदन रोजगार समाचार पत्र में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि से अगले 21 दिन तक भरे जायेंगे । यानी 20 जनवरी 2023 इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है ।

Eligibility – इसमें आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि आप नीचे दिए पैराग्राफ में पढ़ सकते है ।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

DU Vacancy 2023 Post Details And Educational Qualifications

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक वेतन स्तर-10 के तहत 57700-182400/- रूपये के लिए सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या SBSC/Advt/Teach/2022/1106 के तहत एक Vacancy निकाली है । इसके पदों का विवरण इस प्रकार है –

पद का नामसंख्याशैक्षणिक योग्यता
वाणिज्य36सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
अर्थशास्त्र15मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ सम्बंधित विषय में
अंग्रेजी10अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
भूगोल9भूगोल विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
हिंदी2Hindi विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
इतिहास6इतिहास विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
गणित4गणित विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
राजनीति विज्ञान3राजनीति विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ
पर्यावरण विज्ञान3पर्यावरण विज्ञान में मास्टर डिग्री 55% अंको के साथ

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ भर्ती 2023 में 1458 पदों पर हेड कांस्टेबल व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती

How To Apply in DU Vacancy 2023 ?

आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट du.ac.in पर जायें तथा आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भर कर अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें । आगे अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस DU Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा।

Shere this :

Leave a Comment