DU Vacancy 2023 Notification Out : दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

DU Vacancy 2023 Notification Out : दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में लाइब्रेरियन, प्रशासनिक अधिकारी, अनुभाग अधिकारी इत्यादि के 36 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

लाइब्रेरियन का 1 पद, प्रशासनिक अधिकारी का 1 पद , अनुभाग अधिकारी का 1 पद, वरिष्ठ सहायक का 1 पद, सहायक का 1 पद और तकनीकी सहायक के 1 पद के लिए भर्ती शुरू की गई है ।

असिस्‍टेंट के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट के 4 पद के लिए तथा लाइब्रेरी अटेंडेंट के 5 पद के लिए यह भर्ती नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी किया गया है ।

दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जो निर्धारित आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है ।

DU Recruitment 2023 Notification के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है ।

पदों का विवरण, योग्यता और अनुभव के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं । आप विजिट कर देख सकते है अथवा डाउनलोड कर सकते है ।

CPRI Recruitment 2023 Notification : केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान भर्ती में आवेदन 25 मार्च से शुरू

DU Vacancy 2023 Notification Out Eligibility

इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की Education Qualification में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा में उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष / 18 से 27 वर्ष / 18 से 30 वर्ष के बीच होनी जरूरी है तथा इसमें आरक्षण के अनुसार छुट भी प्रदान की जायेगी । इसीलिए आप DU Vacancy 2023 Notification को अवश्य पढ़ लें ।

झारखंड पीजीटी अधिसूचना 2023 में 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती का विवरण जारी

चयन प्रक्रिया में विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा पास होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा । उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।

DU Assistant Professor Vacancy 2023 : डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में आवेदन शुरू

अनारक्षित वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है । अन्य सभी वर्गो को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

दिल्ली यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

आवेदन के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ladyirwin.edu.in पर जाये तथा यहाँ से आवेदन पत्र खोल कर उसमें आवश्यक जानकारी भर दीजिये । आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दीजिये ।

Shere this :

40 thoughts on “DU Vacancy 2023 Notification Out : दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी”

  1. Türkiye’nin en büyük ve en çok sevilen e-ticaret sitesine hoş geldiniz! Türkiye’de online alışverişin en güçlü ismiyiz. Kurduğumuz hayaller ve ulaştığımız hedeflerle bugünlere ulaştık. Online alışverişi geliştirdik, hizmet anlayışımızla fark yarattık. Usta Nalbur Endüstriyel pazaryeri modeliyle binlerce ürün ve mağazayı milyonlarca müşteriyle buluşturmayı hedefleyerek hayata geçirdi. Hırdavat

    Reply
  2. Windows 11 Pro Retail lisansıyla işletim sisteminizi güncelleyin. Gelişmiş özellikler, profesyonel seviye güvenlik ve daha fazlasını keşfedin. En son teknolojiyle donatılmış bu lisansı hemen satın alın ve Windows 11’in ayrıcalıklarını yaşayın. Sınırlı stoklarla sınırlı süreli bir teklif, kaçırmayın!

    Reply
  3. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply
  4. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    Reply
  5. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply

Leave a Comment