ECHS Vacancy 2022 : भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) में चपरासी, चौकीदार, सफाईवाला इत्यादि के 189 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की योग्यता में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन (Application Form) आमंत्रित किये गये है । ईसीएचएस भर्ती 2022 में पद पूर्णतया अनुबंध के आधार पर भरे जायेंगे ।
ECHS Delhi Vacancy में आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसके सभी नियम व शर्ते पूरी करते है वे इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते है । इसमें फॉर्म भरने दिनांक 7/12/2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9/01/2023 निर्धारित की गई है ।
भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा, जिसके स्थान और दिन की जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर बाद में जारी कर दी जायेगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें की इन पदों पर कार्य करने की समय सीमा 1 वर्ष की है, बाद में विभाग द्वारा कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है ।
ECHS Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवारों को ईसीएचएस x 8 पोलिक्लिनिक्स दिल्ली कैंट, शकुर बस्ती, सोहना रोड़, डुंडाहेड़ा,लोधी रोड़, तीमारपुर नोयडा तथा ग्रेटर नोयडा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी । इस आर्टिकल में आप इसकी आवश्यक जानकारी पात्रता, आवेदन केसे करें, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |

ECHS Vacancy 2022 Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या |
ओआईसी पॉलीक्लिनिक | 03 |
चिकित्सा विशेषज्ञ | 10 |
गायनोकोलॉजिस्ट | 03 |
मेडिकल अधिकारी | 34 |
दंत चिकित्सा अधिकारी | 09 |
प्रयोगशाला तकनीशियन | 05 |
प्रयोगशाला सहायक | 07 |
फार्मेसिस्ट | 16 |
चालक | 04 |
नर्सिंग सहयोगी | 09 |
ECHS Vacancy 2022 Eligibility
- नर्सिंग सहयोगी – डीएमएन / डिप्लोमा ।
- चालक – 8वीं कक्षा पास हो ।
- फार्मेसिस्ट – (10+2 साइंस स्ट्रीम के साथ),डिप्लोमा (फार्मेसी),बी.फार्मेसी की हुई हो ।
- प्रयोगशाला सहायक – डी एम एल टी की हुई होनी आवश्यक है ।
- प्रयोगशाला तकनीशियन – 10+2 साइंस के साथ/डिप्लोमा (एमएलटी)/बीएससी (मेडिकल लैब टेक) किया हो ।
- दंत चिकित्सा अधिकारी – एमडीएस / बीडीएस की हुई होनी जरूरी है ।
- मेडिकल अधिकारी – MBBS की हुई होनी आवश्यक है ।
- चिकित्सा विशेषज्ञ – एमडी / एमएस (सामान्य चिकित्सा) की हुई होनी चाहिये ।
- ओआईसी पॉलीक्लिनिक – ग्रेजुएशन की हुई होनी चाहियें ।
ECHS Vacancy 2022 Age Limit
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा विवरण नीचे दिया गया है । इसमें आयु की गणना 01/04/2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
- ओआईसी पॉलीक्लिनिक / चिकित्सा विशेषज्ञ – के लिए अधिकतम आयुसीमा 68 वर्ष ।
- गायनोकोलॉजिस्ट – के लिए अधिकतम आयुसीमा 66 वर्ष ।
- मेडिकल अधिकारी / दंत चिकित्सा अधिकारी – हेतु उपरी आयुसीमा 63 वर्ष ।
- अन्य पदों के लिए – अधिकतम आयुसीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
How To Apply in ECHS Bharti 2022 ?
Ex-Servicemen Contributory Health Scheme के इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट echs.gov.in पर जायें । यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है । इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । इसके बाद अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्वयं द्वारा सत्यापित की हुई फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है । अब इस फॉर्म को इसके निर्धारित पत्ते ओआईसी, स्टेशन मुख्यालय (ईसीएचएस सैल) दिल्ली कैंट पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहुंचा देना है । निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्र पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस ECHS Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।