ECHS Vacancy Form : नई भर्ती फॉर्म 2023 केसे करें अप्लाई, क्या है योग्यता, जाने यहाँ से

नई भर्ती फॉर्म 2023 : भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना में प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी (Officer-in- Charge Polyclinic, Gynecologist, Medical Specialist, Medical officer, Dental officer) के 177 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित की गई विभिन्न योग्यताओं में पात्रता रखते है वे Official Website पर जाकर Application Form Apply कर सकते है ।

विभागभूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना
विज्ञप्ति संख्या03/2023
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या177
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन दिनांक3 मार्च से
ऑफिसियल वेबसाइटechs.gov.in
स्थानदिल्ली
नई भर्ती फॉर्म 2023

नई भर्ती फॉर्म 2023 के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से स्नातक / स्नातकोत्तर / एमबीबीएस / एमडी / एमएस / बीडीएस की हुई होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा – इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 68 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये तथा इसमें आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य कर लें ।

सैलरी – स्वास्थ्य विभाग की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को दिए जाने वाले वेतनमान (Pay Scale) का विवरण नीचे देख सकते है :-

  • प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक – 75,000/- रूपये ।
  • प्रसूतिशास्री – 3595/- रूपये से 1,00,000/- रूपये ।
  • चिकित्सा विशेषज्ञ – 3595/- रूपये से 1,00,000/- रूपये ।
  • मेडिकल अधिकारी – 75,000/- रूपये ।
  • दंत चिकित्सा अधिकारी – 75,000/- रूपये ।

नई भर्ती फॉर्म 2023 में चयन प्रक्रिया

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पदों पर चयन के लिए नीचे दी गई चयन प्रक्रिया (Selection Process) का आयोजन किया जायेगा ।

लिखित परीक्षा – Written Exam ।

साक्षात्कार – Interview ।

दस्तावेज सत्यापन – Document Verification ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

नई भर्ती फॉर्म 2023 केसे अप्लाई करें ?

सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट echs.gov.in पर जायें । यहाँ आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है । आगे आपको अपने फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है । अब आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये तथा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज इस फॉर्म में अपलोड कर दीजिये । सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दीजिये, इस प्रकार आपका नई भर्ती फॉर्म 2023 अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment