ईद उल-फ़ित्र 2022 : इस वर्ष Eid Ul Fitr Date 2022 में वार सोमवार, 2 मई को है तथा अगले दिन 3 मई मंगलवार तक चलेगी । इस पर्व को सभी समुदायों के लोग हंसी ख़ुशी से मनाते है तथा एक दुसरे को गले लग कर बधाई देते है ।
ईद उल-फ़ित्र 2022 की जानकारी
ईद उल-फ़ित्र त्योंहार मुस्लिम धर्म में विश्वास रखने वाले लोग मनाते है । रमजान के पवित्र महीने के पूरा होते ही चाँद दिखते ही मुस्लिम हंसी ख़ुशी यह त्योंहार मनाते है । इस दिन (ईद उल-फ़ित्र 2022) सभी घरों में मिठाईयां बनती है तथा एक दुसरे के घर में बांटी जाती है । इस दिन एक दुसरे के गले मिलकर एक दुसरे को बधाई देते है तथा उपहार बांटे जाते है जिसे ‘ईदी‘ बोला जाता है ।
माना जाता है की इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के साथ एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी तथा उसमें फतेह हासिल की थी इसी दिन को यादगार बनाते हुए पहली बार ईद उल-फ़ित्र त्योंहार मनाया गया था ।
ईद उल-फ़ित्र की मुख्य विशेषताएं
किवदंतियों के अनुसार यह त्योंहार पहली बार ईसवी सन 624 में मनाया गया था । इस्लाम पंचांग के नोवें महीने के में इस्लामिक अनुयायीयों के द्वारा मनाया जाता है ।
रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम पुरे महीने उपवास जिसे ‘रोजा‘ कहा जाता है रखते है तथा इस दिन शाव्वल के महीने के पहले दिन चाँद का दीदार कर इस त्योंहार (ईद उल-फ़ित्र 2022) को मनाया जाता है ।
मुस्लिम वर्ग के त्योंहारो में दो ईद होती है एक ईद उल-फ़ित्र तथा दूसरी ईद उल जुहा जिसे बकरीद भी कहते है इस बार बकरीद 2022 (भारत) में शनिवार 9 जुलाई की शाम से रविवार 10 जुलाई तक रहेगी ।
ईद उल-फ़ित्र का मुख्य उदेश्य है गरीबों हेतु फितरा देना ताकि गरीब वर्ग के लोग भी अपने परिवार सहित इस त्योंहार को मना सकें ।

ईद की नमाज ईदगाह में जाकर पढने से पहले हर मुस्लिम गरीब वर्ग को दान देना अपना एक अहम फर्ज़ मानता है इसी दान को उर्दू भाषा में ज़कात उल-फ़ितर कहा जाता है ।
मुस्लिम कोम का यह त्योंहार विशेष रूप से आपसी भाई चारे को बढ़ाने वाला त्योंहार है , इस दिन सभी लोग अमन चैन की दुआएं मांगते है ।
मुस्लिम वर्ग का यह त्योंहार रमजान का चाँद डूबने पर तथा ईद का चाँद दिखाई देने पर अगले दिन मनाया जाता है । ईद से पहले महीने के दौरान खुदा के मोमिन खुदा की इबादत करते है । अरब देशों में चाँद एक दिन पहले दिखाई देता है तथा भारत में एक दिन बाद दिखाई देता है इसीलिए यह त्योंहार दो दिन तक मनाया जाता ।
ईद के दिन मुस्लिमों द्वारा ईदगाह में जाकर सयुंक्त रूप से नमाज पढ़ी जाती है । इसके अलावा वे इस ईद उल-फ़ित्र 2022 में अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है की उन्होंने एक महीने तक रोजा रखने की शक्ति प्रदान की थी ।
ईद उल-फ़ित्र का महत्व
ईद का त्योंहार (ईद उल-फ़ित्र 2022) वैसे तो मुस्लिमो का त्योंहार है पर हर सम्प्रदाय के लोग इसे हंसी खुशी से मनाते है । यह त्योंहार अपने मजहब के प्रति इंसान के समर्पण के भाव को दिखाता है । यह पर्व बताता है की इंसान अपनी समस्त लालसाओं, घमंड को त्याग कर नेकी के रास्ते पर चलते हुए गरीब ,मजलूमों का कल्याण करें । इससे खुदा प्रसन्न होकर उन्हें जन्नत में जगह देता है तथा अगले जन्म को सुधारता है तथा उनकी गलतियों के लिए माफ़ी देता है ।

ईद उल-फ़ित्र से सम्बंधित सवाल-जवाब
प्रश्न 1. ईद उल-फ़ित्र 2022 में कब मनाई जायेगी ?
उत्तर . ईद उल-फ़ित्र 2022 में वार सोमवार, 2 मई को है तथा अगले दिन 3 मई मंगलवार तक मनाई जायेगी ।
प्रश्न 2. ईद उल-फ़ित्र सबसे पहले कब मनाई गई थी ?
उत्तर . यह त्योंहार पहली बार ईसवी सन 624 में मनाया गया था ।
प्रश्न 3. बकरीद ( ईद उल अजहा ) 2022 में कब मनाई जायेगी ?
उत्तर . बकरीद ( ईद उल जुहा ) 2022 में शनिवार 9 जुलाई की शाम से रविवार 10 जुलाई तक मनाई जायेगी ।
प्रश्न 4. Bakra Eid 2022 date in India
उत्तर . From the evening of Saturday 9th July to Sunday 10th July ।
प्रश्न 5. सऊदी अरब में बकरा ईद 2022 में कब है ?
उत्तर. सऊदी अरब में बकरा ईद शुक्रवार 8 जुलाई से मंगलवार 12 जुलाई शाम तक मनाई जायेगी ।