ESIC Notification 2023 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी के आवेदन शुरू, इतने ही दिन बाकी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी : Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) ने सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य 75 पदों पर भर्ती के लिए ESIC Recruitment 2023 का Notification जारी किया है ।

विभागप्रोफेसरएसोसिएट प्रोफेसरअसिस्टेंट प्रोफेसर
शरीर रचना000002
शरीर क्रिया विज्ञान000002
औषध विभाग000101
विकृति विज्ञान000101
कीटाणु-विज्ञान000004
एफएमटी000100
दवा समुदाय000006
सामान्य दवा000204
बच्चों की दवा करने की विद्या000103
त्वचा विज्ञान010100
मनश्चिकित्सा010100
श्वसन दवा010101
जनरल सर्जरी000104
हड्डी रोग000103
कर्णनासाकंठ विज्ञान 000102
नेत्र विज्ञान000202
ओबीजीवाई010005
अनेस्थिसियोलॉजी000104
रेडियोडायगनोसिस010201
आपातकालीन दवा010101
शारीरिक चिकित्सा और
पुनर्वास
010201
ट्रांसफ्यूजन
दवा
010100
कुल पद082047
ESIC Notification 2023

इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे ESIC की official Website के माध्यम से Application Form भर सकते है । ESIC Jobs में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी में योग्यता

शैक्षणिक योग्यताकर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय से एमडी/एमएस/डीएनबी (संबंधित विषय) की हुई होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा – इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 69 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए इसके www.esic.nic.in पर login करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के हिसाब से Application Fees का भुगतान करना होगा जिसका विवरण आप नीचे चैक कर सकते है ।

अन्य सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 275/- रूपये ।

एसएससी / एसटी / नियमित ईएसआईसी उम्मीदवार – कोई शुल्क नही ।

महिला उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी में आवेदन केसे करें ?

ईएसआईसी भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट यानी ESIC Portal esic.gov.in पर जायें यहाँ आपको अपना आवेदन पत्र मिल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दीजिये तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को पूर्ण कर दीजिये । इस प्रकार आपका फॉर्म इस कर्मचारी राज्य बीमा निगम वैकेंसी में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment