ETT Vacancy in Punjab 2022 : पंजाब में निकली है ईटीटी शिक्षक भर्ती, आवेदन शुरू

ETT Vacancy in Punjab 2022 : स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा भर्ती बोर्ड पंजाब ने ईटीटी शिक्षक भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । इसमें विज्ञापन संख्या 03/2022 के तहत 5994 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है । Punjab ETT Teacher Online Form आवेदन दिनांक 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।

इसमें आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक पात्रता तथा मापदंड में योग्यता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । इस वेकेंसी के सभी पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया है, जो की इस प्रकार है –

वर्गपदों की संख्या
सामान्य वर्ग1170
एससी (M&B)300
एससी (R&O)300
बीसी300
सामान्य -ESM1198
एससी (M&B) ESM419
एससी (R&O) ESM419
बीसी ESM360
जनरल स्पोर्ट्स419
एससी स्पोर्ट्स (M&B)135
एससी स्पोर्ट्स (R&O)135
विकलांग539
कुल पद5994

जारी किये गये इन पदों में कभी भी कटोती या बढ़ोतरी करने का अधिकार स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड पंजाब के पास पूर्णतया सुरक्षित है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

ETT Teacher Recruitment Punjab 2022 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है, अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

साथ ही अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इस ETT Vacancy in Punjab 2022 में आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग इत्यादि के द्वारा कर सकते है । यह सामान्य वर्ग तथा अन्य के लिए 1000/- रूपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 500/- रूपये निर्धारित किया गया है ।

ETT Vacancy in Punjab 2022

How To Apply ETT Vacancy in Punjab 2022 ?

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाना होगा । आवेदकों को सलाह दी जाती है की वे आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इन्तजार ना करें । जल्द से जल्द आवेदन करने , आवेदन करने के बाद प्रीव्यू में जाकर फॉर्म को अच्छी तरह से चैक कर लें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें । ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने से पहले पहले आप भरी गई हर जानकारी अच्छे से जांच ले क्योंकि एक बार फॉर्म भरने के बाद इसमें कोई बदलाव नही होगा ।

Shere this :

Leave a Comment