आबकारी व कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती: HP Excise and Taxation Department ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस विभाग में कुल 5 ड्राइवरो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है तथा वेलिड हेवी व्हीकल लाइसेंस होना जरूरी है ।
HP Job for Driver में अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी । तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन 24 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 13 नवम्बर 2020 है ।
इसमें अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hptax.gov.in है । इस भर्ती में आवेदन शुल्क 360/- व 120/- रूपये निर्धारित है ।इस भर्ती में करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020: ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर के 9640 पद
आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती
विभाग | आबकारी एवं कराधान विभाग |
विज्ञापन संख्या | 10/2020 |
पदनाम | ड्राइवर |
पदों की संख्या | 5 |
आवेदन दिनाकं | 24 अक्टूबर 2020 से 13 नवम्बर 2020 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | ट्रेड टेस्ट, साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | hptax.gov.in |
आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती में पदवार विवरण
वर्ग | पदों की संख्या |
जनरल | 03 |
SC | 01 |
ओबीसी | 01 |
कुल पद | 05 |

आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
- ड्राइवर पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- अगर आवेदक की किसी संस्थान या अन्य किसी शैक्षणिक स्थान से 10वी के समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो तो वे भी आवेदन के योग्य है ।
- आवेदक के पास वेलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस (भारी वाहन ) होना आवश्यक है ।
- आवेदक अगर हिमाचल प्रदेश में हिल ट्रेन (पहाड़ी रेलगाड़ी ) चलाने का अनुभव रखता है तो वो भी इस भर्ती में आवेदन कर सकता है ।
Excise and Taxation Department HP Recruitment 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 तक की जायेगी जिसके अनुसार आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
- आरक्षित वर्ग को हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ आवश्यक रूप से प्रदान किया जायेगा ।
आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल / EWS | 360/- रूपये |
अन्य | 120/- रूपये |
महिला | कोई शुल्क नही |
आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती में आवेदन कैसे करें
- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hptax.gov.in पर जाना होगा वहां से आपके फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड कीजिये तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजो की फोटोकॉपी स्वप्रमाणित कर इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देवे तथा आपकी केटेगरी के हिसाब से डिमांड ड्राफ्ट साथ में सलंग्न कर इसके निर्धारित पते पर भेज देवे ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल ड्राइवर भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
- फॉर्म भेजने का पता है –Office of the Commissioner of State and Excise Himachal Pradesh, Block No. 30, SDA Complex, Kasumpati, Shimla-09