भारतीय खाद्य विभाग भर्ती 2021: भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2021 ने एफसीआई वैकेंसी 2021 के लिए एफसीआई रिक्ति 2021 के तहत एफसीआई भर्ती 2021 अधिसूचना जारी की है । इसके तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर,मेडिकल ऑफिसर (MO), के 89 पदों के लिए यह भर्ती जारी की गई है । ये भर्ती विज्ञापन संख्या Advt No: 01/2021 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 1 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम दिनाकं भी 31 मार्च 2021 है । FCI Recruitment 2021 Exam Date विभाग द्वारा मई तथा जून निर्धारित की गई है ।
Food Corporation of India Recruitment 2021 Apply Online के लिए शैक्षणिक योग्यता डिग्री / B.sc./MBBS / निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लेंवे । इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई जो की हमारे इस आर्टिकल में नीचे विस्तृत रूप में दी गई है ।
FCI Latest Recruitment 2021 में चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को आगे इन्टरव्यू के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी जिसके आधार पर नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, FCI Vacancy 2021 in Hindi ,food corporation vacancy 2021 Eligibility,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज भर्ती 2021: ड्राफ्ट्समैन, पर्यवेक्षक बैरक के 502 पदों पर भर्ती
पद विवरण भारतीय खाद्य विभाग भर्ती 2021
Food Corporation of India Vacancy 2021 ने अपने विभाग में खाली पदों को भरने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर तथा मेडिकल ऑफिसर (MO) के 89 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (General Administration) | 30 | पीजी / एसीए / एआईसीडब्ल्यूए / एसीएस की डिग्री |
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल) | 27 | बीएससी (कृषि) / बीई / बीटेक सम्बन्धित विषय से |
(अकाउंटस) असिस्टेंट जनरल मैनेजर | 22 | सीए / लागत खाता / सीएस की हुई हो |
(लॉ) असिस्टेंट जनरल मैनेजर | 08 | लॉ सब्जेक्ट से अनुभव के साथ डिग्री की हुई हो |
मेडिकल ऑफिसर | 02 | MBBS की डिग्री अनुभव के साथ की हुई हो |
कुल पद | 89 | – |

फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम आयुसीमा असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 30 वर्ष । तथा असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल), (अकाउंटस) असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 28 वर्ष और (लॉ) असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए अधितकम आयुसीमा 33 वर्ष तथा मेडिकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लेंवे ।
FCI Assistant General Manager & MO Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड्स/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ IMPS/ कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट, के द्वारा भी कर सकतें है । इस शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 1000/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 1000/- रूपये |
SC/ST/PWD वर्ग | कोई शुल्क नही |
FCI Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
भारतीय खाद्य विभाग भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा तथा पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा ।

इसमें पहला कॉलम होगा basic info का इसमें आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम इत्यादि बेसिक डिटेल्स आपको भरनी होगी उसके बाद आपको save and next पर क्लिक कर देना है । आगे पेज खुलेगा फोटो एंड सिग्नेचर का उसमें आपको अपनी पासपोर्ट की फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करने होंगे तथा save and next पर क्लिक कर देना तथा पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी और save and next क्लिक कर देना है ।
आगे अपलोड का आप्शन होगा उसमें आपको अपने मागे गये दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा आगे पेमेंट का ऑप्शन होगा उसमें आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस