FCI Haryana Bharti 2021: फ़ूड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI) ने FCI Watchman Haryana Recruitment 2021 के तहत एफसीआई चौकीदार भर्ती हरियाणा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है ।
Post Details FCI Haryana Bharti 2021
भारतीय खाद्य निगम ने हरियाणा में अपने कार्यालयों तथा डिपो में Watchman Vacancy 2021 के तहत चौकीदार (Watchman ) के कुल 380 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर Online Apply दिनांक 20-10-2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 19-11-2021 निर्धारित की गई है ।

दोस्तों आज हम आपको अपने इस FCI Haryana Bharti 2021 लेख के माध्यम से FCI Haryana Bharti 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि इसके पदों का विवरण, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता , पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन शुल्क, FCI Haryana Watchman Syllabus 2021 तथा आवेदन प्रक्रिया इत्यादि । और आप अगर FCI Haryana Bharti 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आलेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
वर्ग | पदों की संख्या |
सामान्य वर्ग (UR) | 168 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 38 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 102 |
अनुसूचित जाति (SC) | 72 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 0 |
कुल पद | 380 |

फ़ूड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया हरियाणा भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
Food Corporation Of India Haryana Bharti 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिडिल कक्षा यानी 8वीं कक्षा पास की हुई होने आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । अगर आवेदक पहले ही कहीं अनुबंध के आधार (Contract Base) पर एक्स. सुरक्षा गार्ड (Ex. security guard) का हो और वो इसमें आवेदन करना चाहता हो तो उसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वी कक्षा पास की हुई होनी निर्धारित की गई है ।

अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/ओपन बोर्ड से अभ्यर्थी की इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
FCI Haryana Recruitment 2021 Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने आवेदकों के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी निर्धारित की है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 सितंबर 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।
आरक्षित वर्गो (Reserved Categories) को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 3 वर्ष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
PWBD | 10 वर्ष |
PWBD + SC +ST | 15 वर्ष |
PWBD +OBC | 13 वर्ष |
एफसीआई हरियाणा भर्ती 2021 में चयन प्रक्रिया
FCI Haryana Recruitment 2021 में Selection Process क्या रहेगी इसकी जानकारी हम आपको इस कॉलम में देने जा रहे है इन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप अप्लाई करें –
इस FCI Haryana Bharti 2021 चयन के लिए भारत खाद्य निगम (FCI) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिस में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा । लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) ,करंट अफेयर्स , रिजनिंग, इंग्लिश भाषा के तथा गणित (Mathematics) के मल्टीपल चॉइस के कुल 120 प्रश्न आएंगे तथा इसके लिए समय 90 मिनटअभ्यर्थीयों को मिलेगा ।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Endurance Test) में अभ्यर्थीयों को दौड़ के लिए बुलाया जायेगा जिसमें पुरुषो के लिए दौड़ 1000 मीटर निर्धारित है तथा महिलाओं के लिए दौड़ 800 मीटर तय की गई है ।
दौड़ के बाद अभ्यर्थीयों को लंबी कूद (Long Jump) तथा ऊँची कूद (High Jump) के लिए बुलाया जायेगा तथा इनमें पास होने के लिए सभी को तीन मोके दिए जायेंगे ।
इन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने पर विभाग द्वारा उम्मीदवारों के प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा सलेक्ट हुए प्रतिभागियों को हरियाणा राज्य में नियुक्ति दी जायेगी ।
एफसीआई हरियाणा चौकीदार भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस FCI Haryana Bharti 2021 में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 20-10-2021 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान शुरू होने की तिथि | 20-10-2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19-11-2021 |
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 19-11-2021 |
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि | परीक्षा की घोषणा तिथि से 15 दिन पहले |
लिखित परीक्षा की तिथि | coming Soon |
FCI Haryana Bharti 2021 Official Notification PDF File Download Here
How To Apply FCI Haryana Bharti 2021 ?
- इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website fcipunjabwatchward.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस Website का पंजीकरण का पेज मिल जायेगा ।
- यदि आपका रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर पहले ही हो चुका है तो आपको सीधा Log-in करना होगा नहीं तो आपको पहले अपना पंजीकरण इस Website पर करना होगा ।
- पंजीकरण के लिए आपको इस वेबसाइट एक ऑप्शन मिलेगा Register Here पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आगे एक नया पृष्ठ खुल जाएगा । उसमें आपको अपने नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है तथा पंजीकरण आईडी और पासवर्ड लगा कर लॉगिन कर लेना है । Log-in करते ही आपका फॉर्म आपके होम पेज पर खुल जाएगा ।
- आवेदन पत्र में पहला कॉलम पर्सनल डिटेल्स का होगा उसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि पर देनी है तथा सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ।
- दुसरे पृष्ठ में कॉलम होगा basic details का उसमें आपको अपनी जन्म दिनांक, वर्ग, राष्ट्रीयता, राज्य का नाम, अपना लिंग , वैवाहिक स्थिति, इत्यादि पर देनी है तथा सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना ।
- आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपने पते की जानकारी ध्यान पूर्वक व सही-सही पर देनी है तथा save and next बटन पर क्लिक कर देना ।
- अंतिम पेज academic details का होगा उसमें आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर देनी है था मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो स्केन कर अपलोड कर देनी है । इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस FCI Haryana Bharti 2021 मैं अप्लाई हो जाएगा ।

प्रिय अभ्यर्थी गण उम्मीद करते हैं कि आपको यह FCI Haryana Bharti 2021 पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । इस FCI Haryana Bharti 2021 से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।
Sir FCI haryana Watchmen Jo 2022 me abhi peper or physical hua h unka call letter KB ayega ?
Sir FCI haryana Watchmen Jo 2022 me pepper or physical hua hai unka joining KB hoga ?