FCI Punjab Watchman Vacancy 2021: एफसीआई पंजाब चौकीदार भर्ती 2021 में 860 पदों की अधिसूचना जारी

FCI Punjab Watchman Vacancy : भारतीय खाद्य निगम ने पंजाब में चौकीदार के 860 पदों पर भर्ती 2021 के लिए Food Department Recruitment 2021 Punjab की एक अधिसूचना जारी की है । एफसीआई पंजाब चौकीदार भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें है ।

FCI Jobs in Punjab | Bhartiya khadya nigam Vacancy 2021 | FCI punjab Vacancy 2021 in Hindi | FCI Punjab Watchman Vacancy 2021 Physical Endurance Test |

Read Also – MR Navy Sailor Vacancy 2021: इंडियन नेवी भर्ती 2021-22 की अधिसूचना जारी, सेलर के 300 पदों पर आवेदन करें

Highlights Of FCI Punjab Watchman Vacancy 2021

विभागFood Corporation of India (FCI) Punjab
विज्ञापन संख्याAdvt No. 01/2021
पदनामचौकीदार ( Watchman )
पदों की संख्या860
आवेदन दिनाकं11 अक्टूबर 2021 से 10 नवंबर 2021 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रकियालिखित परीक्षा ,Physical Endurance Test
ऑफिसियल वेबसाइटfci.gov.in
FCI Punjab Watchman Vacancy

FCI Punjab Chowkidar Recruitment 2021 Vacancy Details

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पंजाब क्षेत्र (Punjab Region) में अपने डिपो और कार्यालयों में चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से FCI Punjab Watchman Vacancy में आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गपदों की संख्या
सामान्य वर्ग (UR)345
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)86
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)180
अनुसूचित जाति (SC)249
अनुसूचित जनजाति (ST)0
कुल पद860

इसमें वाचमैन के कुल 860 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

FCI Punjab Watchman Vacancy

एफसीआई पंजाब चौकीदार भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस FCI Punjab Watchman Vacancy में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा (Middle) पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शिक्षण का अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्य करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

FCI Punjab Watchman Vacancy

FCI Punjab Recruitment Age Limit

भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । इस वैकेंसी में आयु की गणना 1 सितंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी ।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अधिकतम आयु सीमा में छुट के रूप में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

आरक्षण के तहत है अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी ।

और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान करते हुए 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी ।

FCI Selection Process 2021

इन पदों पर चयन के लिए भारत खाद्य निगम (FCI) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिस में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा ।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान ,करंट अफेयर्स, रिजनिंग, इंग्लिश भाषा के तथा गणित के मल्टीपल चॉइस के कुल 120 प्रश्न आएंगे तथा इसके लिए समय 90 मिनट निर्धारित होंगे ।

इन दोनों इवेंट में पास होने वाले उम्मीदवारों की विभाग द्वारा फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को पंजाब प्रांत में नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।

FCI Punjab Watchman Vacancy 2021 Important Dates

इस FCI Punjab Watchman Vacancy 2021  में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –

ऑनलाइन आवेदन करने की11-अक्टूबर-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10-नवंबर-2021
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथिपरीक्षा की घोषणा तिथि से 15 दिन पहले
लिखित परीक्षा की तिथिबाद में घोषित की जायेगी

Bhartiya khadya nigam Vacancy 2021 Application Fees

इस FCI Punjab Watchman Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग250/- रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग250/- रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिएकोई शुल्क नही देना

FCI Punjab Watchman Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

How To Apply in FCI Punjab Watchman Vacancy 2021 ?

इस वैकेंसी में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट fcipunjabwatchward.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस वेबसाइट का पंजीकरण कॉलम मिल जायेगा ।

अगर आपका पंजीकरण इस वेबसाइट पर पहले ही हो चुका है तो आपको सीधा लॉगइन करना होगा नहीं तो आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर करना होगा ।

पंजीकरण के लिए आपको इस वेबसाइट एक कॉलम मिलेगा Register Here पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आगे एक नया पेज खुल जाएगा ।

FCI Punjab Watchman Vacancy

उसमें आपको अपने नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर पंजीकरण कर लेना है तथा पंजीकरण आईडी और पासवर्ड लगा कर लॉगिन कर लेना है । नौकरी करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा ।

फॉर्म में पहला कॉलम Personal Details का होगा उसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि पर देनी है तथा save and next बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे नया पेज खुलेगा उसमें कॉलम होगा basic details का उसमें आपको अपनी जन्म दिनांक, वर्ग, राष्ट्रीयता, राज्य का नाम, अपना लिंग , वैवाहिक स्थिति, इत्यादि पर देनी है तथा save and next बटन पर क्लिक कर देना ।

FCI Punjab Watchman Vacancy

आगे एक नया कॉलम मिलेगा address details उसने आपको अपने स्थाई पते की जानकारी ध्यान पूर्वक व सही-सही पर देनी है तथा save and next बटन पर क्लिक कर देना ।

लास्ट कॉलम academic details का होगा उसमें आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर देनी है था मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो प्रति स्केन कर अपलोड कर देनी है ।

अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस FCI Punjab Watchman Vacancy मैं अप्लाई हो जाएगा ।

प्रिय अभ्यर्थी गण उम्मीद करते हैं कि आपको यह Punjab Watchman Vacancy पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । इस Punjab Watchman Vacancy से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment