FCI Vacancy 2022 in Hindi : भारतीय खाद्य निगम में 5043 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 5 अक्टूबर

FCI Vacancy 2022 in Hindi : भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के तहत श्रेणी III गैर कार्यकारी रिक्ति (Category III Non Executive Vacancy) 5043 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । FCI Recruitment 2022 in Hindi विज्ञापन संख्या 01/2022-FCI Category III के तहत जारी की गई है ।

वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 6 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके है. अपना फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fci.gov.in पर जा सकते है ।

FCI Recruitment 2022 Apply online last date 5 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. इसमें चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन जनवरी 2023 में किया जायेगा. जिसके के लिए एडमिट कार्ड इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे ।

आवेदकों को FCI Bharti 2022 की अधिसूचना के बारे में पूरी जानकारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए । हमने नीचे दी गई तालिका में भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया है और आपको प्रदान की गई सभी महत्वपूर्ण विवरणों का पालन करना होगा ।

यह भी पढ़ें : Army Ordnance Corps Recruitment 2022 : भारतीय सेना आयुध कोर केंद्र में 3068 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती

FCI Vacancy 2022 in Hindi Post Details

फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने भारत के विभिन्न हिस्सों में बने अपने कार्यालयों इत्यादि में खाली हुए जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर आदि के 5043 पदों पर भर्ती के लिए इसकी आवश्यक योग्यता में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इसमें पदों का विवरण Zone वाइज जारी किया गया है जो इस प्रकार है –

North Zone के पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर)22
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर)08
स्टेनोग्राफर ग्रेड II43
असिस्टेंट ग्रेड III (जनरल)463
असिस्टेंट ग्रेड III (अकाउंट्स)142
असिस्टेंट ग्रेड III (टेक्निकल)611
असिस्टेंट ग्रेड III (डिपोट)1063
असिस्टेंट ग्रेड III (हिंदी)36

South Zone के पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर)05
स्टेनोग्राफर ग्रेड II08
असिस्टेंट ग्रेड III (जनरल)155
असिस्टेंट ग्रेड III (अकाउंट्स)107
असिस्टेंट ग्रेड III (टेक्निकल)257
असिस्टेंट ग्रेड III (डिपोट)435
असिस्टेंट ग्रेड III (हिंदी)22

East Zone के पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर)07
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर)02
स्टेनोग्राफर ग्रेड II08
असिस्टेंट ग्रेड III (जनरल)185
असिस्टेंट ग्रेड III (अकाउंट्स)72
असिस्टेंट ग्रेड III (टेक्निकल)194
असिस्टेंट ग्रेड III (डिपोट)283
असिस्टेंट ग्रेड III (हिंदी)17

West Zone के पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर)05
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर)02
स्टेनोग्राफर ग्रेड II09
असिस्टेंट ग्रेड III (जनरल)92
असिस्टेंट ग्रेड III (अकाउंट्स)45
असिस्टेंट ग्रेड III (टेक्निकल)296
असिस्टेंट ग्रेड III (डिपोट)258
असिस्टेंट ग्रेड III (हिंदी)06

NE Zone के पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर)09
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर)03
स्टेनोग्राफर ग्रेड II05
असिस्टेंट ग्रेड III (जनरल)53
असिस्टेंट ग्रेड III (अकाउंट्स)40
असिस्टेंट ग्रेड III (टेक्निकल)48
असिस्टेंट ग्रेड III (डिपोट)15
असिस्टेंट ग्रेड III (हिंदी)12
FCI Vacancy 2022

एफसीआई भर्ती 2022 की आवश्यक योग्यताएं

शैक्षणिक योग्यता जूनियर इंजीनियर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय / महाविद्यालय से सम्बन्धित विषय में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

अन्य पदों के लिए – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय / महाविद्यालय से सम्बन्धित विषय में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

FCI Vacancy 2022 in Hindi

FCI Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

  • स्टेनो ग्रेड- II के लिए अधिकतम आयु सीमा: 25 वर्ष
  • असिस्टेंट ग्रेड-III (सामान्य/लेखा/तकनीकी/डिपो) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष
  • जेई, असिस्टेंट ग्रेड -III (हिंदी) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष
एफसीआई भर्ती 2022 अधिसूचना पीडीएफयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

FCI Vacancy 2022 in Hindi Application Fees

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट, यूपीआई के माध्यम से) करना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – रु.500/- (बैंक शुल्क को छोड़कर लेकिन जीएसटी सहित)

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / सेवारत रक्षा कार्मिक / भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए: शून्य

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

How To Apply FCI Vacancy 2022 in Hindi ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।
  • यहाँ Apply Online का विकल्प मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें आवश्यक जानकारी भर कर अपने दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर दीजिये ।
  • इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर इस फॉर्म को पूर्ण कर दीजिये. तथा इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिये
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस FCI Vacancy 2022 in Hindi में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

1 thought on “FCI Vacancy 2022 in Hindi : भारतीय खाद्य निगम में 5043 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 5 अक्टूबर”

Leave a Comment