दक्षिण अफ्रीका से समाचार : भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रचने के करीब अपने कदम बढ़ा दिए है ,कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में युवाओं से भरी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह अपने नाम किया । पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट खो कर 272 रन बना लिये है ।
मयंक अग्रवाल तथा लोकेश राहुल की शतकीय साझेदारी
यह दक्षिण अफ्रीका का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम का विदेशी पिचों पर भारत के प्रदर्शन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, शायद भारतीय ओपनर भी इस बात को भलीभांति समझते है ।
इसलिए मयंक अग्रवाल तथा केएल राहुल ने समझदारीपूर्ण तरीके से खेलते हुए शतकीय साझेदारी निभाई तथा पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़ इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम को एक मजबूत शुरुआत देकर पहले ही दिन खेल की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया ।

क्रिकेट का आज का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ओपनर की बेहतरीन पारीयों के बाद अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की एक बेहतरीन गेंद ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल को एलपीडब्ल्यू आउट कर दिया । मयंक अग्रवाल 123 गेंद में 9 चोको के साथ 60 रन बनाकर पवेलियन लोटे । आगे बल्लेबाजी करने आये चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रही तथा आते ही पहली ही बॉल पर पीटरसन को लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच थमा बैठे ।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपनी पिछली 42 टेस्ट पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं । तथा वे 11 बार टेस्ट में 0 रन पर आउट हो चुके हैं । और तो और तीसरे नंबर पर खेलते हुए पुजारा कैरियर में 9 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं ।
कप्तान विराट कोहली ने आकर इस विकेट पतझड़ को रोका तथा राहुल के साथ भारतीय पारी को संभाला । हालांकि कोहली ने एक बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन वह इसको लंबा नहीं खींच सकें तथा 94 गेंदों में 4 चौकों के साथ 35 रन बनाकर लूंगी एनगिडी की गेंद पर मुल्डर को कैच थमा बैठे ।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगे बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे तथा केएल राहुल ने भारत को स्टंप्स तक कोई और झटका नहीं लगने दिया । दोनों के बीच अब तक 130 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है । इस दौरान केएल राहुल ने नये वर्ष से पहले ही अपनी प्रेमिका अथिया शेट्टी को उपहार स्वरूप अपना शतक पूरा किया तथा 248 गेंदों में 122 रन बनाकर अभी तक नाबाद हैं तथा अजिंक्य रहाणे 81 गेंदों में 8 चौकों के साथ 40 रन बनाकर नाबाद है ।
पिछले 14 सालों में अफ़्रीकी पिच पर पहला शतक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अफ्रीका की धरती पर अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ एक ही ओपनर बल्लेबाज शतक लगा पाया था । यह कारनामा 2007 में वसीम जाफर ने केपटाउन में शतक लगाकर किया था इसके बाद आज के एल राहुल ने आज ओपनर आकर यह कारनामा दोहराया है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल का यह 2021 में तीसरा शतक है । तथा SENA देशों में है राहुल का चौथा शतक है ।

विराट कोहली फेल लूंगी एनगिडी की बढ़िया बॉलिंग
विराट कोहली ने आज भारतीय क्रिकेट टीम तथा भारतीय प्रशंसकों को भी निराश किया, हालांकि शुरुआत कप्तान ने शानदार की थी लेकिन दुर्भाग्यवश है वह एक बड़ी पारी नहीं खेल सके । हालांकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला रोका लेकिन वह एक बड़ी पारी खेलने से चूक गये तथा 35 रन बनाकर आउट हो गए ।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आज सिर्फ एक ही गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हो पाया , आज भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों बल्लेबाजों को लूंगी एनगिडी ने आउट किया । पहले इन्होंने बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल 60 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तथा पुजारा को आते ही पहली बॉल पर कैच आउट कराकर इन्होंने अफ्रीका की मैच में वापसी करवाई । तथा इसके बाद कप्तान विराट कोहली को आउट कर इन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे विकेट दिलवाई ।
पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले ही दिन लूंगी एनगिडी ने कुल 17 ओवर फैकें तथा इनमें चार ओवर मेडन निकाले 45 रन दिए तथा 3 विकेट लिए ।