FRI Dehradun Bharti 2022 : वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में क्लर्क,वन रक्षक, ड्राइवर, एमटीएस की भर्ती शुरू

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy : वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भर्ती, FRI Dehradun Recruitment 2023, FRI Dehradun Recruitment MTS, fri.icfre.gov.in Recruitment 2022,FRI Recruitment 2022 official Website, FRI Dehradun Vacancy 2022 ।

Table of Contents

आईसीएफआरई वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने ग्रुप-सी के विभिन्न पदों में तकनीशियन, तकनीकी सहायक, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), फ़ॉरेस्ट गार्ड, स्टेनो ग्रेड- II, स्टोर कीपर, ड्राइवर (साधारण ग्रेड), और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), आदि के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है ।

यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 1/FRI/GC/2022 के तहत 72 पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई है । इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले महिला या पुरुष उम्मीदवार FRI की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

इस आर्टिकल में आप आईसीएफआरई भर्ती में आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क इत्यादि का संक्षिप्त विवरण देख पाएंगे । अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन जरुर करें ।

विभागवन अनुसंधान संस्थान विभाग देहरादून
भर्ती का नामवन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy
विज्ञापन संख्या1/FRI/GC/2022
पद का नामग्रुप सी विभिन्न पद
पदों की संख्या72
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि20/12/2022
ऑफिसियल वेबसाइट fri.icfre.gov.in

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy पद विवरण

भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के चैयरमैन ने संस्थान के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें जारी किये गये पदों का विवरण आप इस कॉलम में देख सकते है :

पोस्ट का नामपदों की संख्या
तकनीशियन (फील्ड लैब रिसर्च)23
तकनीशियन (रखरखाव)06
तकनीकी सहायक (पैरा मेडिकल)07
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)05
वन रक्षक02
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II01
स्टोर कीपर02
चालक (साधारण ग्रेड)04
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)22
कुल पद72

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy की महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20/12/2022 ।

आवेदन की अंतिम तिथि – 19/01/2022 ।

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने की तिथि – फरवरी 2023 में ।

वर्णनात्मक पेपर आयोजित करने की तिथि – बाद में जारी होगी ।

ट्रेड या कोशल परीक्षण की तिथि – बाद में जारी होगी ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणायहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरूयहाँ क्लिक करें
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्तीयहाँ क्लिक करें
राजस्थान पुलिस कैनल बॉय भर्तीयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
FRI Dehradun Vacancy 2022 Notificationयहाँ क्लिक करें

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में शैक्षणिक योग्यता

तकनीशियन /तकनीशियन (रखरखाव) /तकनीकी सहायक – in पदों पर अवेदन करने वाले उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से सम्बंधित फील्ड में बी.एस.सी. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy

लोअर डिवीजन क्लर्क/ वन रक्षक/ स्टेनोग्राफर – के पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई हो तथा स्टेनो के लिए स्टेनोग्राफी का कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।

अन्य पद – पर पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की राज्य सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा चालक के लिए अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है ।

FRI Dehradun Recruitment 2023 Age Limit

विभाग द्वारा वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन हेतु आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है :

पद का नामआयुसीमा
तकनीशियन (फील्ड लैब रिसर्च)18 से 30 वर्ष की बीच
तकनीशियन (रखरखाव)18 से 30 वर्ष की बीच
तकनीकी सहायक (पैरा मेडिकल)21 से 30 वर्ष की बीच
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)18 से 27 वर्ष की बीच
वन रक्षक18 से 27 वर्ष की बीच
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II18 से 27 वर्ष की बीच
स्टोर कीपर18 से 27 वर्ष की बीच
चालक (साधारण ग्रेड)18 से 27 वर्ष की बीच
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)18 से 27 वर्ष की बीच

FRI Dehradun Vacancy 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ फ़ोन पे या अन्य ऑनलाइन माध्यम से करना होगा । इसका वोव्र्ण इस प्रकार है –

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 700/- रूपये ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क – 300/- रूपये ।

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy

Selection Process in Forest Research Institute Dehradun Recruitment 2022

फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून भर्ती 2022-23 में सलेक्शन के लिए विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल किये गये है : –

लिखित परीक्षा (ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) ।

वर्णनात्मक परीक्षण यानी विस्तृत ज्ञान परीक्षण ।

स्किल / कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट (पोस्ट आवश्यकता के अनुसार) ।

मेडिकल परीक्षण (आवश्यक हो तो) ।

दस्तावेज सत्यापन ।

फ़ाइनल मेरिट लिस्ट अंत में जारी होगी ।

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भर्ती

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड/ पहचान पत्र (फोटो वाली आईडी)

अंकतालिका/ प्रमाणपत्र (शैक्षणिक योग्यता की)

जाति प्रमाण पत्र (1 साल पुराना ना हो)

मूल निवास प्रमाण पत्र (स्थाई निवास का)

डिग्री या डिप्लोमा ट्रेड के अनुसार

पासपोर्ट साइज फोटो (जो 6 माह से अधिक पुराना ना हो)

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर जायें ।

यहाँ Apply online के विकल्प को चुन लें । जिससे आगे नया पेज खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आप ध्यानपूर्वक भर दीजिये ।

आगे आप अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें ।

अपने वर्ग एक अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दीजिये ।

भरे हुए फॉर्म एक बार चैक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर पूर्ण दीजिये ।

इसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें जो की आगे परीक्षा के समय आपके काम आयेगा ।

FRI Dehradun Recruitment Faq

प्रश्न 1. How many vacancies are released under FRI Recruitment 2022?

उत्तर. FRI Recruitment 2022 for a total of 72 posts of Technician, Technical Assistant, Lower Division Clerk (LDC), Forest Guard, Steno Grade-II, Store Keeper, Driver (Ordinary Grade), and Multi-Tasking Staff (MTS).

प्रश्न 2. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन दिनांक 20/12/2022 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 19/01/2022 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 3. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

उत्तर. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून Vacancy में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बीएसी तथा 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

प्रश्न 4. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून की स्थापना कब हुई ?

उत्तर. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून की स्थापना 1906 में हुई थी ।

Shere this :

Leave a Comment