FSSAI Bharti 2021 Apply Now : एफएसएसएआई भर्ती 2021 अधिसूचना जारी

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भर्ती 2021 ने FSSAI Bharti 2021 के तहत 233 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह एफएसएसएआई (FSSAI) भर्ती 2021 नोटिफिकेशन तकनीकी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक, व्यक्तिगत सहायक के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है ।

Keywords : food safety and standards authority of india recruitment 2021 apply online | FSSAI Bharti 2021 | fssai job application form 2021 |

Post Datails FSSAI Bharti 2021

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अपने विभाग में टेक्निकल ऑफिसर ,फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर ,असिस्टेंट ,पर्सनल असिस्टेंट इत्यादि के 233 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उमीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

FSSAI Bharti 2021

Read Also -SBI Bank PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

fssai jobs in 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर FSSAI online Application Form 2021 अप्लाई कर सकतें है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामपदों की संख्या
फूड एनालिस्ट04
टेक्निकल ऑफिसर125
सेन्ट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO)37
असिस्टेंट मैनेजर (IT)04
असिस्टेंट मैनेजर04
सहायक (असिस्टेंट)33
हिंदी ट्रांसलेटर01
पर्सनल असिस्टेंट19
आईटी असिस्टेंट03
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड -103
कुल पद233
FSSAI Bharti 2021

FSSAI Recruitment 2021 Education Qualification

FSSAI Eligibility Criteria 2021 – इस वैकेंसी में आवेदन के लिए निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हम नीचे के कॉलम में दे रहे हैं । अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही अपना फॉर्म इस वैकेंसी में अप्लाई करें ।

फूड एनालिस्ट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री या डेयरी / तेल) / पीजी में बीटेक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

टेक्निकल ऑफिसर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीई/बी.टेक/पीजी डिग्री/डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।

सेन्ट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/ यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित विषय से डिग्री या केमेस्ट्री से पीजी डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

असिस्टेंट मैनेजर (IT) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से बी.टेक/एम.टेक (सीएस) या कोई अन्य प्रासंगिक इंजीनियरिंग। अनुशासन / एमसीए / स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

असिस्टेंट मैनेजर – के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से अनुभव के साथ सम्बन्धित विषय में डिग्री/पीजी डिग्री/डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

सहायक (असिस्टेंट)/ पर्सनल असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

हिंदी ट्रांसलेटर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

आईटी असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट कम से कम 01 वर्ष के पीजी डिप्लोमा / डिग्री के साथ डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

जूनियर असिस्टेंट ग्रेड -1 – इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हुई होनी चाहिये ।

एफएसएसएआई भर्ती 2021 में आयुसीमा

इस FSSAI Bharti 2021 पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा फूड एनालिस्ट के पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है ।

टेक्निकल ऑफिसर / सेन्ट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO) / असिस्टेंट मैनेजर (IT) / असिस्टेंट मैनेजर / सहायक (असिस्टेंट) / हिंदी ट्रांसलेटर / पर्सनल असिस्टेंट / आईटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है ।

जूनियर असिस्टेंट ग्रेड -1 के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 7 नवम्बर 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

FSSAI Bharti 2021 Important Dates

FSSAI Bharti 2021 में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली हैं जिनका विवरण हम यहां नीचे के आलेख में दे रहे हैं ।अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उन तारीखों को मद्देनजर रखते हुए ही आवेदन करें ।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि13-10-2021
शुल्क का भुगतान की तिथि13-10-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि12-11-2021
सीबीटी (CBT) प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथिComing Soon
सीबीटी (CBT) की तिथिComing Soon
FSSAI Bharti 2021
fssai jobs 2021

Food Safety And Standards Authority of India Recruitment 2021 Application Fees

FSSAI Bharti 2021 पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित है एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा कर सकते हैं जिसका वर्ग वार विवरण हम नीचे की टेबल में दे रहे हैं जो कि निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्कसूचना शुल्ककुल रूपये
जनरल / ओबीसी1000/- रूपये500/- रूपये1500/- रूपये
एससी / एसटी / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूबीडी / ईडब्ल्यूएसकोई शुल्क500/- रूपये500/- रूपये
FSSAI Bharti 2021

FSSAI Recruitment 2021 official Notification pdf File Download Here

How to Apply FSSAI Bharti 2021 ?

इस FSSAI Bharti 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 13 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2021 निर्धारित है ।

इसलिए food safety and standards authority of india jobs में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.fssai.gov.in/ पर जाना होगा ।

FSSAI Bharti 2021

यहाँ आप लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

इस तरह आपका आवेदन फॉर्म इस FSSAI Bharti 2021 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा तथा अप्लाई होने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट जरुर निकाल लें ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं की FSSAI Bharti 2021 पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।

फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे ।

आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में आपके कीमती सुझाव देते रहें ताकि समय-समय पर हम उन सुझावों के द्वारा आपकी सुविधा के लिए जरूरी बदलाव करते रहे, आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment