उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल ने डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 के तहत ग्रामीण डाक सेवक,ब्रांच पोस्ट मास्टर,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के 4264 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।
Keywords : डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म | UP GDS Vacancy 2021 in Hindi | पोस्ट ऑफिस भर्ती उत्तर प्रदेश 2021 | GDS Vacancy 2021 Uttar Pradesh | Indian Post office Vacancy 2021 in UP | यूपी डाक विभाग भर्ती 2021 last date |
पद विवरण डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021
भारतीय डाक विभाग ने यूपी पोस्टल सर्किल में Indian Post office Recruitment 2021 Uttar Pradesh के तहत इस भर्ती की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं ।

Read Also – डाक विभाग भर्ती हरियाणा 2021 में आवेदन शुरू ,आज ही आवेदन करें
डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 ग्रामीण डाक सेवक,ब्रांच पोस्ट मास्टर,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के 4264 पदों पर यह भर्ती आयोजित की जा रही है ।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | पदों की संख्या |
EWS | 299 |
OBC | 1093 |
PWD -A | 16 |
PWD -B | 20 |
PWD -C | 17 |
SC | 797 |
ST | 34 |
UR | 1988 |
कुल पद | 4264 |

Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 Educational Qualifications
डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वी क्लास गणित , स्थानीय विषय तथा अंग्रेजी विषय के साथ पास की हुई होनी चाहिये । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 दिनों का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है , जिन आवेदकों ने उच्च कक्षाओं में कंप्यूटर को एक विषय के रूप में पढ़ा है , उनको यह कंप्यूटर कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है ।
जीडीएस भर्ती यूपी 2021 में आयुसीमा
इस डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।
इस भर्ती में आयु की गणना 23 अगस्त 2021 को आधार मानकर की जाएगी । अधिक जानकारी हेतु व्यक्ति एक बार इस भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Uttar Pradesh Postal Circle GDS Recruitment 2021 में आरक्षित वर्गो नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जाएगा । इसका विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | अधिकतम आयु में छुट |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 3 वर्ष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | 5 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति (PwD) | 10 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति (PWD) + OBC | 13 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति (PWD) + SC / ST | 15 वर्ष |
डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस उत्तर प्रदेश डाक विभाग भर्ती 2021 में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 23/08/2021 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 23/08/2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22/09/2021 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 22/09/2021 |
UP Postal Circle GDS Recruitment 2021 Pay Scale
ब्रांच पोस्ट मास्टर – पद के लिए वेतनमान -TRCA स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA -12000/- रूपये तथा TRCA स्लैब में 5 घंटे/ स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA-14500/- रूपये |
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर – लिए वेतनमान -TRCA स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA-10,000/- रूपये तथा TRCA स्लैब में 5 घंटे/ स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA -12,000/- रूपये |
डाक सेवक – के पद के लिए वेतनमान -TRCA स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA-10,000/- रूपये तथा TRCA स्लैब में 5 घंटे/ स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA -12,000/- रूपये |
UP Post office Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here
डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
इस डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 100/- रूपये |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 100/- रूपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | निशुल्क |

डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट appost.in के होम पेज पर जाना होगा । यहां आपको रजिस्ट्रेशन कॉलम मिलेगा ।

इस रजिस्ट्रेशन कॉलम में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा । रजिस्ट्रेशन कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
आगे का कॉलम एप्लीकेशन फीस का होगा जिसमें आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान है ऑनलाइन करना होगा । यहां अपने वर्ग के हिसाब से अपने आवेदन शुल्क का भुगतान है आपको कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
अगला कॉलम अप्लाई ऑनलाइन का होगा उसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पर देनी है, तथा मांगी गई सभी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है । और आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
फॉर्म अप्लाई होने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट निकालना ना भूलें क्योंकि आगे चलकर आपको यह प्रिंट परीक्षा के समय साथ ले जाना होगा । इस तरह आपका फॉर्म इस डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।
डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 मैं पूछे जाने वाले सवाल जवाब
प्रश्न 1.यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
उत्तर – यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 में 4264 पदों पर भर्ती जारी की गई है ।
प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश पोस्ट ऑफिस भर्ती का वेतन मान क्या है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश पोस्ट ऑफिस भर्ती का वेतनमान 10,000 -14,500/- रूपये निर्धारित है ।