GJU Recruitment 2022 : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार, हरियाणा ने क्लर्क, लैब अटेंडेंट और चपरासी के गैर शिक्षण पदों पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । हरियाणा राज्य की इस GJU Non Teaching Recruitment 2022 में कुल 37 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की है ।
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19/12/2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 10/01/2023 निर्धारित की गई है । इस भर्ती के विज्ञापन का प्रकाशन 16/12/2022 किया गया है । पदों की संख्या, योग्यता, चयन मानदंड आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है ।
GJU Hisar Recruitment 2022 में आवेदन के लिए सक्रिय लिंक आपको इस पेज पर देने जा रहें है जिससे आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है । ऐसी ही भर्तियों की रोजाना जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindijobalert पर विजिट अवश्य करें । इस वेकेंसी के पदों का विवरण इस प्रकार है :
पद का नाम | पदों की संख्या |
क्लर्क वेतन स्तर -2 | 15 |
लैब अटेंडेंट वेतन स्तर -2 | 10 |
चपरासी पे लेवल-डीएल | 12 |
कुल पद | 37 |
Education Qualifications – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री/ बीएससी की हुई होनी आवश्यक है तथा चपरासी के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये ।
Age Limit – हिसार यूनिवर्सिटी की इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है । GJU Recruitment 2022 की अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |
GJU Recruitment 2022 Notification | यहाँ क्लिक करें |
Application Fees – इस जीजेयु हिसार भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की सामान्य वर्ग के लिए 800/- रूपये तथा हरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 400/-रूपये निर्धारित है । हरियाणा की अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/ ESM तथा विकलांगो के लिए आवेदन शुल्क 200/- रूपये तय किया गया है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
How To Apply in GJU Recruitment 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट gjust.ac.in पर जाना होगा, यहाँ आपको इसमें अप्लाई करने का सक्रिय लिंक मिल जायेगा, उस पर क्लिक मांगी गई सभी जानकारी भर दें तथा अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस GJU Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
GJU Hisar Recruitment Faq
प्रश्न 1. How to apply for GJU Hisar Recruitment 2022-23?
उत्तर. To apply for GJU Hisar Recruitment 2022-23, you will have to go to its official website gjust.ac.in, here you will get an active link to apply, click on it and fill all the information sought, in this way the form will be applied.
प्रश्न 2. गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
उत्तर. गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भर्ती के लिए क्लर्क, लैब अटेंडेंट और चपरासी के गैर शिक्षण के कुल 37 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है ।
प्रश्न 3. जीजेयू एसटी में लिपिक, चपरासी, प्रयोगशाला परिचारक पद भर्ती के आवेदन कब से भरे जायेंगे?
उत्तर. जीजेयू एसटी में लिपिक, चपरासी, प्रयोगशाला परिचारक पद भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19/12/2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 10/01/2023 निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 4. What is the educational qualification prescribed for application in GJU Recruitment 2022?
उत्तर. For application in GJU Recruitment 2022, it is necessary to have Bachelor’s degree / B.Sc. And to apply for the post of peon, the candidate must have passed 10th standard from a recognized board.
5 thoughts on “GJU Recruitment 2022 : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन शुरू, योग्यता 10वीं पास”