Goa Police Vacancy 2021 Notification: गोवा पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, सर्चर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, फोटोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कुल 1097 पदों पर भर्ती की जा रही है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी दिनाकं 30 अप्रेल 2021 से लेकर 26 मई 2021 तक इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है ।
Police Jobs in Goa 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 30 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इस वेकेंसी में आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा ,वेतनमान, परीक्षा सिलेबस (Syllabus) ,आवेदन शुल्क ,आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी इस हिंदी जॉब अलर्ट पेज पर या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तृत रूप से दी गई है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है-
Dak Vibhag Bharti 2021 Bihar: बिहार पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन शुरू
Goa Police Vacancy 2021 पद विवरण व आयुसीमा
गोवा पुलिस ने अपने विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, सर्चर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, फोटोग्राफर, क्लर्क ,लेबोरेट्री टेक्नीशियन इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें पद तथा आयु का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या | आयुसीमा |
पुलिस सब इंस्पेक्टर | 145 | 20 से 28 वर्ष |
पुलिस कांस्टेबल | 857 | 18 से 28 वर्ष |
सर्चर | 01 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (वायरलेस ओपरेटर) | 06 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
फोटोग्राफर | 01 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
लेबोरेट्री टेक्नीशियन | 02 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
पुलिस कांस्टेबल (बैंडमैन) | 11 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
(मस्ट लश्कर) पुलिस कांस्टेबल | 01 | 18 से 22 वर्ष |
(वायरलेस मेसेंजर) पुलिस कांस्टेबल | 29 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
स्टेनोग्राफर | 10 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |
लोवर डिविजन क्लर्क | 34 | 45 वर्ष से अधिक नहीं |

शैक्षणिक योग्यता –
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के हिसाब से तय की गई है, जिसके अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर/सर्चर/लेबोरेट्री टेक्नीशियन के पद पर आवेदन के लिए सम्बन्धित ट्रेड में डिग्री तथा पुलिस कांस्टेबल/पुलिस कांस्टेबल (बैंडमैन)/(मस्ट लश्कर) पुलिस कांस्टेबल के लिए 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (वायरलेस ओपरेटर)/फोटोग्राफर/ में आवेदन के लिए 10वी कक्षा पास, तथा सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ हो । तथा स्टेनोग्राफर/लोवर डिविजन क्लर्क के पद पर अप्लाई करने के लिए 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान हो ।
Goa Police Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क –
इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 200/- रूपये |
ओबीसी | 100/- रूपये |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एडब्ल्यूएस/ एक्स. सर्विसमैन | 100/- रूपये |
Goa Police Vacancy 2021 official Notification PDF Download Here
Goa Police Vacancy 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 30 अप्रेल 2021 से लेकर 26 मई 2021 तक तक (रात 11:59 बजे तक ) गोवा पुलिस डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म डाउनलोड करके तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर इसके निर्धारित पते पर भेज कर अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।