Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment : कमान्डेंट ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर ने रसोइया, दर्जी, नाई, रेंज चौकीदार, सफाईवाला के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है ।
इस वेकेंसी में आवेदन रोजगार समाचार पत्र (Employment Newspaper) में इसके विज्ञापन (Advertisement) जारी होने की दिनांक से शुरू हो चुके है तथा इसमें आप अगले 30 दिनों तक आवेदन कर सकतें है । अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा ।
इस आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी से जुड़ी आवश्क जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा, आवेदन शुल्क, पद विवरण , आवेदन कैसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है इसीलिए आप आवेदन से पूर्व इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
Vacancy Details Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment
इस वेकेंसी में ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
पद का नाम | अनारक्षित वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | एक्स.सर्विसमेन | कुल पद |
रसोइया | 3 | 1 | 1 | 1 | 2 | 1 | 9 |
दर्जी | – | – | – | – | 1 | – | 1 |
नाई | – | – | 1 | – | – | – | 1 |
रेंज चौकीदार | – | – | – | 1 | – | – | 1 |
सफाईवाला | 1 | – | – | – | – | – | 2 |

ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
इस Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के कॉलम में संक्षिप्त रूप में दिया गया है ।
रसोइया – मैट्रिक या समकक्ष कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । भारतीय खाना पकाने का ज्ञान होना चाहिए ।
दर्जी – मैट्रिक या समकक्ष कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से दर्जी के रूप में आईटीआई की हुई हो ।
नाई – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा नाई कार्य का प्रमाण पत्र तथा एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
चौकीदार – के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है ।
सफाईवाला – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास तथा संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है ।

Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment Official Notification PDF File Download Here
Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment Age Limit
इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थीयों की आयु वर्गवार निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे की टेबल में विस्तृत रूप में दिया गया है –
सामान्य वर्ग के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।

How To Apply in Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
यहाँ होम पेज से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है जो की एक फॉर्मेट में होगा ।
इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा सभी जानकारी जाँच लेनी है ।
आगे आपके साइन कर देने है तथा अपनी पासपोर्ट साइज फोटो इसमें चस्पा कर देनी है ।
आगे इस इसके निर्धारित पते The Commandant, GRENADIERS Regimental Centre, Jabalpur (MP) PIN – 482001 पर डाक द्वारा अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस Grenadiers Regiment Centre Jabalpur Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।