GSERC शिक्षण सहायक भर्ती 2021: गुजरात राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक कर्मचारी भर्ती चयन समिति ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक Higher Secondary Shikshan Sahayak तथा Secondary Shikshan Sahayak के 5689 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें ऑनलाइन आवेदन उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक के लिए दिनाकं 15 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 24 जनवरी 2021 है । और माध्यमिक शिक्षा सहायक के पदों पर आवेदन 18 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2021 है ।
जीएसईआरसी शिक्षा सहायक भर्ती में शैक्षणिक योग्यता TAT 2018 पास की हुई होनी आवश्यक है तथा इस Gujrat Govt Job में आयुसीमा के लिए आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर करें । इन पदों के तहत आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.gserc.in/ है ।
इस गुजरात शिक्षा सहायक भर्ती 2021 में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को गुजरात में नियुक्ति दी जायेगी । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,Gujarat teacher recruitment Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,गुजरात अध्यापक भर्ती पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021: रिलीजियस टीचर के 194 पद
पद विवरण GSERC शिक्षण सहायक भर्ती 2021
Gujarat State Secondary and Higher Secondary Educational Staff Recruitment Selection Committee (GSERC) ने गुजरात में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक तथा माध्यमिक शिक्षा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए इन पदों की पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
गुजराती ( उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक) | 3312 |
इंग्लिश ( उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक) | 70 |
गुजराती ( माध्यमिक शिक्षा सहायक) | 2258 |
इंग्लिश (माध्यमिक शिक्षा सहायक) | 49 |
कुल पद | 5689 |

गुजरात शिक्षा सहायक भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हुई होनी आवश्यक है तथा बीएड. की हुई हो तथा TAT परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
Gujarat teacher recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक में आवेदन शुरू होने की दिनाकं -15 जनवरी 2021
- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायक में आवेदन की अंतिम दिनाकं – 24 जनवरी 2021
- माध्यमिक शिक्षा सहायक में आवेदन शुरू- 18 जनवरी 2021 से
- माध्यमिक शिक्षा सहायक में आवेदन की अंतिम दिनाकं – 27 जनवरी 2021
Gujarat teacher Recruitment official Notification PDF File Download Here
GSERC शिक्षण सहायक भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट gserc.in जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराना होगा इसके बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है और अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।इस तरह आपका फॉर्म इस GSERC शिक्षण सहायक भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
प्रिय दोस्तों हमने इस आर्टिकल के द्वारा इस GSERC शिक्षण सहायक भर्ती 2021 से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको देने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है तथा आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा ये भी आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं ,,,, धन्यवाद