गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: लोकरक्षक भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के 10459 पदों पर आवेदन शुरू किये ,अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB Recruitment 2021 Apply online) एलआरडी गुजरात ने पुलिस कांस्टेबल के 10459 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Notification) जारी की है ।

Keywords : Gujarat Police Bharti 2021 document list | GK & Quiz Gujarat Police Constable | Gujarat Police Constable Question Paper 2021 |

पद विवरण गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Lokrakshak Bharti Board 2021 ने गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस Police Constable Bharti 2021 Gujarat की आवेदन करने की date निर्धारित कर दी गई है । जी हा दोस्तों Police Constable Bharti 2021 Gujarat ने 10th pass तथा 12th pass अभ्यर्थीयों के लिए भर्ती जारी कर दी है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या LRB/202122/2 के तहत जारी की गई है ।

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Gujarat Police Recruitment 2021 की Latest News के अनुसार यह Vacancy अन-आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल और एस.आर.पी.एफ के कुल 10459 पदों के लिए जारी की गई है । इस Mahila Police Bharti 2021: Gujarat में महिलाओं के लिए भी रिक्त पदों की घोषणा की गई है ।

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले Gujarat Police Recruitment 2021 की official Website पर जाकर Online Form अप्लाई कर सकतें है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 23 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 9 नवंबर 2021 तय की गई है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

लिंगअन-आर्म्ड पुलिस कांस्टेबलआर्म्ड पुलिस कांस्टेबलएस.आर.पी.एफ
पुरुष34925344450
महिला17202630
कुल पद52127974450

Read Also : FCI Haryana Bharti 2021: भारतीय खाद्य निगम हरियाणा में चौकीदार के 380 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2021

Gujarat Police Constable Bharti Education Qualification

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 मैं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (12th) कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान / ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

OJAS LRD Bharti 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी द्वारा 10वी या 12वी कक्षा में कम्प्यूटर शिक्षा को एक विषय के रूप में पढ़ा हुआ होना आवश्यक है अथवा अभ्यर्थी का कम्प्यूटर में CCC कोर्स सर्टिफिकेट किया हुआ होना चाहिए ।

इन पात्रताओं में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें आवेदन दिनाकं 23 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन से पहले अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Gujarat Police Constable Bharti Age Limit

इस गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 मैं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।

यानी अभ्यर्थी का जन्म 9-11-1987 से 9-11-2003 के मध्य हुआ होना आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आरक्षित वर्गो को आयुसीमा में छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
SC5 वर्ष
ST5 वर्ष
SEBC5 वर्ष
EWS5 वर्ष
अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदक5 वर्ष
आरक्षित वर्ग की महिला आवेदक10 वर्ष
गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Gujarat Police Physical Test Details

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में physical standard test में वर्गवार क्या क्या प्रक्रियाए आयोजित की जायेगी तथा Gujarat Police Height, Weight, Chest, List Chart की पूरी जानकारी हम आपको इस कॉलम में देने जा रहे है इन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप अप्लाई करें –

इवेंटगुजरात के GEN/SEBC/EWS/SC वर्ग के पुरुष आवेदकगुजरात की GEN/SEBC/EWS/SC वर्ग की महिला आवेदकगुजरात के SC वर्ग के पुरुष आवेदकगुजरात के SC वर्ग के पुरुष आवेदक महिला आवेदक
ऊंचाई (सेमी. में)165155 सेमी.162 सेमी.150 सेमी.
सीना (सेमी. में)79 सेमी. तथा फुलावट के साथ 84 सेमी.79 सेमी. तथा फुलावट के साथ 84 सेमी.
वजन (किलोग्राम में )50 किलोग्राम40 किलोग्राम50 किलोग्राम40 किलोग्राम
गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

Gujarat Police Bharti 2021 Selection Process

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • लिखित परीक्षा (ओएमआर सीट आधारित)
  • चिकित्सीय परीक्षा

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें है आवेदन के लिए विभाग द्वारा 100/- रूपये आवेदन शुल्क हर वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है । तथा इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है ।

Gujarat Police Bharti 2021 Official Notification PDF File Download Here

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा या जाने पर आप पर कॉलम मिलेगा Select Advertisement by Department का यहाँ आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है उसे चुनना होगा ।

आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें एक कॉलम बना होगा Apply का उस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पेज खुलेगा Apply Now का उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते है आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा ।

उस नये पृष्ठ में आपको आपना पंजीकरण कॉलम मिल जायेगा उसमें आपको पंजीकरण कर लेना है तथा पंजीकरण करते ही आगे के पेज पर आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।

उस आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता , मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है तथा आगे आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

इसके बाद आपको अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है तथा इस अपने पास रखना है जो की आगे आपको परीक्षा में काम आएगा ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे । इस गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021  से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment