हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021: Haryana Free Education Scheme 2021

हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए Haryana Free Education Scheme 2021 की घोषणा की है ।

उद्देश्य हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021

इस योजना के तहत हरियाणा सरकार चाहती है की शिक्षा सबको मिले चाहे वह गरीब हो या किसी भी वर्ग का हो फ़ीस भरने में सक्षम हो या ना हो , सभी को समान शिक्षा मिले । राज्य सरकार चाहती है की राज्य में शिक्षा का स्तर ऊँचा हो तथा इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 की घोषणा की गई है ।

राज्य में एक तबका ऐसा भी जो गरीब है तथा शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम नही तथा पढने का इच्छुक है पर स्कूल फीस या अन्य खर्चे जो इस दौरान होते है उन्हें वहन करने में सक्षम नही है उनके लिए हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 का शुभारम्भ करने की घोषणा की गई है ।

हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021

Read Also -FCI Haryana Bharti 2021: भारतीय खाद्य निगम हरियाणा में चौकीदार के 380 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2021

मुफ्त शिक्षा योजना हरियाणा 2021 का महत्वपूर्ण पहलु

  • इस योजना के जरिये उन लोगो को लाभ मिलेगा जो की पढने के इच्छुक तो है पर अपनी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से पढाई से वंचित है ।
  • इस हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 के द्वारा हरियाणा राज्य के शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए कृतसंकल्प है ।
  • फ्री एजुकेशन स्कीम हरियाणा 2021 के द्वारा उन लोगो को लाभान्वित किया जायेगा जिनकी वार्षिक सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है ।
हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021

हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इस योजना की घोषणा पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम (State Level Award Program) के दौरान की है । यहाँ पर वे सुपर 100 कार्यक्रम (Super 100 Program) के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) तथा JEE-एडवांस परीक्षा-2021 (JEE-Advanced Exam-2021) में सफलता का परचम लहराने वाले हरियाणा के युवाओं को संबोधित कर रहे थे ।

हरियाणा सीएम ने कहा की राज्य सरकार चाहती है की राज्य के किसी भी गरीब छात्र का पढाई का सपना पैसों की तंगी की वजह से अधुरा ना रहे । आप सभी 29 छात्र जो की JEE-एडवांस परीक्षा-2021 पास करके यहाँ बैठे है तथा आप गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है आप एक जबरदस्त उदाहरण है की अगर आप में प्रतिभा है तो चाहे आप गरीब हो पर आपका सपना पूरा करने से आपको कोई नही रोक सकता है ।

New Education Policy-2020 in Haryana

हरियाणा राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत सरकार द्वार ऐसे संस्थानों को तैयार किया जा रहा है जिनमें सरकार पहली कक्षा यानी केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट लेवल तक की शिक्षा देने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है ।

मुख्यमंत्री ने कहा की आरम्भ में हम 4 विश्वविद्यालयों में यह नियमावली लागू करने जा रहे है तथा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में इस योजना के तहत सत्र 2021-22 में केजी तथा पोस्ट ग्रेजुएट तक की कक्षाओ में प्रवेश शुरू कर दियें गये है ।

सरकार सिस्टम को पेपरलेस फेसलेस तथा पारदर्शी बनाने के लिए हर प्रकार की कोशिश कर रही है तथा इसका प्रभाव भी नजर आने लगा है । वर्तमान सरकार के हर हिस्से में मानव हस्तक्षेप (Human Interface) को बदलने के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन किये जा रहे है तथा पूरा सिस्टम ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है । और इसका बेहतरीन नमूना है ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति (Online Teachers Transfer Policy) जिसके द्वारा हरियाणा का शिक्षक वर्ग संतुष्ट तथा खुश है । योजना की अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट haryanacmoffice.gov.in पर विजिट करें ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 पर लिखा हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित है आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे ।

इस हरियाणा मुफ्त शिक्षा योजना 2021 से संबंधित है कोई भी नई जानकारी आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, इसलिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment