हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती : Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy 2022-23

हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती : हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने कान्ट्रैक्ट/ DC रेट के आधार पर हरियाणा में कर्मियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड विभिन्न सरकारी विभागों में संविदात्मक, डीसी दर कर्मचारियों की भर्ती के लिए हरियाणा सरकार का एक वेब पोर्टल है । जिसके द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ।

इसका शुभारम्भ हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया था । हरियाणा सरकार द्वारा इस हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल (HKRN Portal) का उद्घाटन दिनांक 1 नवंबर 2021 को किया गया था ।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करेगा । सरकार द्वारा कर्मचारियों की भर्ती के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन दिनांक 25 दिसंबर 2021 शुरू कर दिए गये थे ।

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार भर्तीClick Here
राजस्थान स्कूल टीचर भर्ती 2023Click Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीClick Here
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2022 23Click Here
राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022-23Click Here
आज का करंट अफेयर्स 2023Click Here
Assam Rifles Recruitment 2023 official NotificationClick Here

सरकार द्वारा इस पोर्टल का उद्घाटन किये जाने का उद्देश्य है भ्रष्टाचार में कमी कर ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जायेगा । इस पोर्टल के बनाये जाने के बाद अब DC रेट या कान्ट्रैक्ट के आधार पर होने वाली सभी भर्ती इसी के माध्यम से की जायेगी ।

अब इस पोर्टल पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के तहत आयुष योग सहायक, मल्टी-स्किल वर्कर, ऑफिस असिस्टेंट, चपरासी तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमत्रित किये गये है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
table of shere social media

हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती Eligibility Criteria

इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग द्वारा निर्धारित की गई है शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा निम्नानुसार है –

पदनामयोग्यताआयुसीमा
आयुष योग सहायकयोग में डिप्लोमा18 से 42 वर्ष
मल्टी-स्किल वर्कर10वीं पास + सम्बंधित अनुभव18 से 42 वर्ष
ऑफिस असिस्टेंटऑफिस मैनेजमेंट या कंप्यूटर में बीबीए/बीकॉम/डिप्लोमा18 से 42 वर्ष
चपरासी10वीं पास18 से 42 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटरडाटा एंट्री वर्क (ए) कंप्यूटर साइंस में न्यूनतम 1 वर्षीय डिप्लोमा
या या (बी) एसईटीसी टेस्ट हारट्रोन से योग्य हो
18 से 42 वर्ष

How To Register in Haryana Kaushal Rojgar Nigam ?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) में पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें ।

सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक hkrnl.itiharyana.gov.in पर क्लिक करें ।

यहाँ आपको Registration का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।

एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको Enter your Family ID (PPP) का विकल्प मिल जायेगा उसमें आईडी भर दीजिये ।

आगे आपकी डिस्प्ले पर आपके परिवार के सदस्यों की संख्या नजर आयेगी तथा आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक दीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

इस तरह आपका फॉर्म इस Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment