Haryana Police Constable Bharti 2021 Apply online: एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आज ही आवेदन करें

Haryana Police Constable Bharti 2021 Apply online: HSSC ने एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए Haryana Police Recruitment 2021 official Notification जारी किया है । HSSC Male Constable vacancy 2021 के तहत पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 14 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 29 जून 2021 निर्धारित है ।

HR Police Recruitment 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

Police Bharti Haryana 2021 में चयन के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam), व शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) का आयोजन किया जायेगा । पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी । इस HSSC Male Constable Recruitment 2021 भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for Haryana Police Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

IBPS CRP RRB X Recruitment 2021:आइबीपीएस भर्ती 2021में आवेदन करें

Vacancy Details in Haryana Police Constable Bharti 2021

हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल (पुरुष) की भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कांस्टेबल के कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए अधिसुचना जारी की गई है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें है ।

Haryana Police Constable Bharti 2021

Educational qualification in Haryana Police vacancy 2021

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ इंस्टीट्यूट से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । और मेट्रिक कक्षा हिंदी/संस्कृत विषय के साथ की हुई हो ।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आयुसीमा

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Haryana Police Physical Efficiency Test

हरियाणा पुलिस की इस वेकेंसी में चयन के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के शारीरिक परीक्षण के लिए कुछ गतिविधियाँ आयोजित तथा उन्ही के आधार पर उनका अंक निर्धारण होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

Physical Measurement Test-

हाईटनिर्धारित अंक
184 सेमी. या उपर10 अंक
181 सेमी.8 अंक
178 सेमी.6 अंक
175 सेमी.5 अंक
कक

Physical Screening Test –

  • ऊँची कुद – 137 सेमी. (3 अवसर दिए जायेंगे )
  • चिन अप – 8 करने होंगे ( प्रत्येक बार चेहरा हॉरिजॉन्टल बार से उपर जाना चाहिए )
  • रेस – 2 किलोमीटर रेस 7 मिनिट 30 सेकेण्ड में करनी होगी (Timing With RFID Technology)
  • सीना माप – सामान्य सीना माप – 83 सेमी. तथा फुलावट – 4 सेमी.

Haryana Police Recruitment 2021official Notification PDF file Download Here

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड (रूपये /वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकतें है ,आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग100/- रूपये
एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस (हरियाणा के)25/- रूपये
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिककोई शुल्क नही

How To Apply Haryana Police Constable Bharti 2021

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 14 जून 2021 से लेकर 29 जून 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

Shere this :

Leave a Comment