हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पद 7298

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती बोर्ड (HSSC) ने Haryana Police Vacancy 2021 के तहत कांस्टेबल के 7298 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है । हरियाणा पुलिस में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 11 जनवरी 2021 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 10 फरवरी 2021 है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 (12वी) कक्षा पास की हुई होनी चाहिए या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

हरयाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को आयु में नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस हरियाणा पुलिस वैकेंसी में चयन के लिए Haryana Staff Selection Commission (HSSC) एक लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा तथा उसके बाद में पास हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, Haryana Police Admit Card, हरयाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस ,आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2020-21: अंतिम तिथि 8 जनवरी 2021

पद विवरण हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) ने हरियाणा पुलिस में रिक्त हुए पदों को भरने के लिए Haryana Police Recruitment 2021 जारी की है । इस भर्ती में कांस्टेबल के 7298 पद भरे जायेंगे जिसमें जनरल ड्यूटी पुरुष सिपाही के 5500 पद और जनरल ड्यूटी महिला सिपाही के 1100 पद तथा महिला कांस्टेबल HAP-DURGA 1 के 698 पद है । इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा इसके पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार –

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021
वर्गजनरल ड्यूटी सिपाही पुरुष
पदों की संख्या
जनरल ड्यूटी सिपाही महिला
पदों की संख्या
महिला कांस्टेबल HAP-DURGA 1
पदों की संख्या
जनरल1980396252
SC990198125
BCA77015497
BCB4408856
EWS55011070
ESM जनरल3857749
ESM SC1102214
ESM BCA1102214
ESM BCB1653321
कुल पद55001100698
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021

हरियाणा पुलिस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

Haryana Police Recruitment Educational Qualification अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वी कक्षा) पास होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है तथा हिंदी या संस्कृत विषय में से किसी एक में 12वी कक्षा तक पढाई की हुई होनी आवश्यक है ।

Haryana Police Vacancy 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति (Scheduled Castes)5 वर्ष
पिछड़े वर्ग Backward Class5 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weakar Section)5 वर्ष
एक्स. सर्विसमैननियमानुसार

Haryana Police Recruitment Official Notification PDF File Download Here

हरियाणा पुलिस वैकेंसी में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा भी भुगतान कर सकतें है तथा इस भर्ती में वर्गवार आवेदन शुल्क निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य पुरुष100/- रूपये
बाहरी राज्य की महिला आवेदक100/- रूपये
हरियाणा राज्य की सामान्य महिला आवेदक50/- रूपये
हरियाणा राज्य के SC/ BC/ EWS पुरुष25/- रूपये
हरियाणा राज्य के SC/ BC/ EWS महिला13/- रूपये

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षण

इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थीयों का लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण (Physical Measurement) लिया जायेगा जिसमें दोड़, सीना माप , हाईट माप आदि लिया जायेगा ज्जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गलम्बाई मापसीना माप
पुरुष सामान्य वर्ग170 सेंटीमीटर83 सेंटीमीटर, फुलावट के साथ 87 सेंटीमीटर
पुरुष आरक्षित वर्ग168 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर, फुलावट के साथ 85 सेंटीमीटर
महिला सामान्य वर्ग158 सेंटीमीटर
महिला आरक्षित वर्ग156 सेंटीमीटर

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसें करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा तथा इसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 से शुरू हो जायेंगे इसीलिए इस हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी ये हम इसी आर्टिकल में 11 जनवरी को अपडेट कर देंगे इसीलिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करतें रहें ।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सवाल-जवाब

प्रश्न 1 : हरयाणा पुलिस में हाइट कितनी चाहिए ?

उत्तर : हरयाणा पुलिस में हाइट पुरुष सामान्य वर्ग के लिए 170 सेंटीमीटर, पुरुष आरक्षित वर्ग के लिए 168 सेंटीमीटर, महिला सामान्य वर्ग के लिए 158 सेंटीमीटर, महिला आरक्षित वर्ग 156 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 2 : हरयाणा पुलिस भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं ?

उत्तर : हरयाणा पुलिस भर्ती के लिए 7298 रिक्तियां जारी की गई है ।

प्रश्न 3 : हरयाणा पुलिस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि कब है ?

उत्तर : हरयाणा पुलिस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 है ।

Shere this :

Leave a Comment