डाक विभाग भर्ती हरियाणा 2021 | हरियाणा डाक विभाग भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म | हरियाणा पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 |ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2021| Postman Vacancy 2021 Haryana |Haryana Postal Circle Bharti 2021 |Haryana Postal Circle Recruitment 2021 Apply online |
संचार मंत्रालय डाक विभाग हरियाणा ने हरियाणा पोस्टल सर्किल में स्पोर्ट्स कोटे के तहत मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसके तहत पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और पीएओ में एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या No. R&E/3 4 -3 I 20 1 5 -2021 I Sports Quota के तहत जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2021 निर्धारित है ।
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा खेलकूद स्किल के आधार पर चयन किया जायेगा तथा योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी । इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन करने होंगे तथा यह डाक द्वारा भेजने होंगे । आवेदकों से अनुरोध है की वे आवेदन से पहले एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे ,शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) ,आयुसीमा (Age Limit) , आवेदन शुल्क (Application Fees) , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
पद विवरण डाक विभाग भर्ती हरियाणा 2021
हरियाणा डाक विभाग (Haryana Postal Department) ने अपने डिपार्टमेंट में डाक सहायक (Postal Assistant), सोर्टिंग असिस्टेंट , डाक सेवक (Postman) ,मेल गार्ड ,एलडीसी ,मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS), के कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकतें । इन पदों का डिविजन के हिसाब से विवरण निम्नानुसार है-
डिवीजन | PA / SA | PM / MG | MTS | एलडीसी |
अंबाला | 04 | 03 | 04 | – |
फरीदाबाद | 01 | 03 | 01 | – |
गुरुग्राम | – | 05 | – | – |
हिसार | 05 | 02 | 03 | – |
करनाल | 04 | 02 | 03 | – |
कुरुक्षेत्र | 05 | – | – | – |
रोहतक | 01 | 03 | 01 | – |
HR’ Dn | 04 | – | 09 | – |
D’ Dn | 03 | – | 06 | – |
सर्किल ऑफिस | – | – | 01 | – |
SBCO | 01 | – | – | – |
DAP अंबाला | – | – | – | 01 |
कुल पद | 28 | 18 | 28 | 01 |

शैक्षणिक योग्यता –
पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर में कोई बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है । अगर किसी अभ्यर्थी ने 12वी कक्षा में कम्प्यूटर को एक विषय के रूप में लिया है तो उन्हें अलग से कोई कम्प्यूटर कोर्स करने की आवश्यकता नही है ।
पोस्टमैन / मेल गार्ड / एलडीसी – के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है तथा आवेदक को स्थानीय भाषा (हिंदी) का ज्ञान होना आवश्यक है । पोस्टमैन के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी के पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है । तथा कम्प्यूटर में कोई बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है । आवेदक को स्थानीय भाषा (हिंदी) का ज्ञान होना आवश्यक है ।
हरियाणा डाक विभाग भर्ती 2021 आयुसीमा –
पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड / एलडीसी – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ – के पदों पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन के लिए सभी अभ्यर्थीयों को किसी भी कम्प्यूटरीकृत पोस्ट ऑफिस के माध्यम से “हरियाणा सर्किल स्पोर्ट्स (बिलर टीडी 70101) के नाम पर ई-भुगतान के माध्यम से 18.09.2021 तक शुल्क चालान का उपयोग करते हुए रूपये 100/- का भुगतान करना होगा ।
Haryana Dak Vibhag Bharti 2021 official Notification PDF File Download Here
डाक विभाग भर्ती हरियाणा 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट haryanapost.gov.in जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करना होगा । इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इसके साथ सलंग्न कर देनी है ।
इसके बाद आवेदन शुल्क के रूप में डिमांड ड्राफ्ट इसके साथ अटेच कर देना है तथा इसको डाक द्वारा इसके निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर 2021 से पहले पहले भेज देना है । आवेदन पत्र भेजने का पता – the Assistant Director (Staff), O/o the Chief Postmaster
General, 107 Mall Road, Haryana Circle, Ambala Cantt-133001 with superscription
“APPLICATION FOR SPORTS QUOTA RECRUITMENT 2015-2021, HARYANA CIRCLE ।
इस तरह आपका फॉर्म इस डाक विभाग भर्ती हरियाणा 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।