हरियाणा परिवहन विभाग में ट्रेड अपरेंटिस के 64 पदों पर भर्ती

Haryana Transport Department Recruitment: हरियाणा परिवहन विभाग ने हरियाणा रोडवेज में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस हरियाणा रोडवेज भर्ती 2020 के तहत 64 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास तथा अप्लाई करने वाली ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है ।

इस Haryana Transport Department Apprentice Vacancy 2020 में आवेदन के लिए आयुसीमा का अधिसूचना में कोई उल्लेख नही किया गया है इसलिए आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए दिनाकं 15 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है , तथा आवेदन ऑफलाइन करने होंगे । अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो परिवहन कार्यालय कैथल में अपने सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी

इस Haryana Transport Department Recruitment भर्ती में चयन मेरिट के आधार पर होगा जो की अभ्यर्थी के द्वारा आईटीआई में प्राप्त किये गये है उन्ही के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा निर्धारण, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें आदि की विस्तृत जानकारी हमारे इस आलेख में दी गई है जो की निम्नानुसार है-

राजस्थान प्री बीएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखें

Highlights of Haryana Transport Department Recruitment

विभागहरियाणा परिवहन विभाग
अधिनियमशिक्षु अधिनियम 1961
पदनामट्रेड अपरेंटिस
पदों की संख्या64
आवेदन दिनाकं15 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर
ऑफिसियल वेबसाइटapprenticeship.gov.in
Haryana Transport Department Recruitment

Haryana Transport Department Recruitment में पदवार विवरण

पदनामरिक्तियों की संख्या
मैकेनिक मोटर व्हीकल18
डीजल मैकेनिक18
बैटरी रिपेयरर02
इलेक्ट्रिशियन08
कारपेंटर02
वेल्डर04
टर्नर02
पेंटर06
टायर रिपेयरर04
कुल पद64

Haryana Transport Department Recruitment में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी चाहिए ।
  • और आवेदक जिस ट्रेड के लिए आवेदन कर रहा है उस ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी निर्धारित की गई है ।
  • अगर आवेदक के पास कोई कार्य का अनुभव है तो जरुर आवेदन करें कार्यानुभव को वरीयता दी जाएगी ।

Haryana Transport Department Recruitment में चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क –

  • मेरिट के आधार पर चयन (On merit basis)
  • ट्रेड टेस्ट (trade test)
  • दस्तावेज सत्यापन (written exam)
  • इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा ।

Haryana Transport Department Recruitment में आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाने के बाद आपको एक कॉलम मिलेगा जिसमे लिखा होगा Apprenticeship Opportunities इस पर क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुल जायेगा ।
  • जिसमें आपको सभी मांगी गई जानकारी भर देनी तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह से आपका फॉर्म इस हरियाणा परिवहन विभाग ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
  • इस फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर तथा मूल प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी निकलवा कर परिवहन विभाग कार्यालय कैथल में जमा करवा दें । तभी आपका फॉर्म मान्य किया जायेगा अन्यथा नही ।

हरियाणा परिवहन विभाग भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : हरियाणा परिवहन विभाग ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?

उत्तर : हरियाणा परिवहन विभाग ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 में 64 पदों पर भर्ती हो रही है ।

प्रश्न 2 : Haryana Transport Dept Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

उत्तर : Haryana Transport Dept Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता 10वी पास तथा आईटीआई की हुई होनी चाहिये ।

प्रश्न 3 : ट्रेड अपरेंटिस भर्ती हरियाणा 2020 में चयन किस प्रकार किया जायेगा ?

उत्तर : ट्रेड अपरेंटिस भर्ती हरियाणा 2020 में चयन मेरिट बैस पर किया जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment