Headquarters Southern Command Recruitment : मुख्यालय दक्षिणी कमान रेजिमेंट में 10वीं पास की भर्ती शुरू

Headquarters Southern Command Recruitment : भारतीय सुरक्षा बलों में एमटीएस तथा ट्रेड्समैन के पद पर कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है ।

मुख्यालय दक्षिणी कमान सिग्नल रेजिमेंट पुणे (महाराष्ट्र) ने एमटीएस, कुक, कारपेंटर, इक्विपमेंट रिपेयरर, वॉशरमैन और टेलर के 25 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं ।

आवेदन के इच्छुक वे भारतीय अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है ।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यहां दी गई जानकारी और हेडक्वार्टर सदर्न कमांड सिग्नल रेजीमेंट, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ लें ।

आपको बता दें की इस मुख्यालय दक्षिणी कमान भर्ती में कुक के 11 पद, कारपेंटर की 1 पोस्ट, एमटीएस की 5 पोस्ट, वॉशरमैन की 2, एमटीएस के 4 पद इक्विप्मेंट रिपेयरर का 1 पद तथा टेलर का 1 पद निकला गया है ।

Pune Headquarters Southern Command Recruitment में ऑफलाइन आवेदन दिनांक 1 अप्रेल से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है ।

RPF Recruitment 2023 : आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जल्द होगी जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल्स

Eligibility For Headquarters Southern Command Recruitment

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही सम्बंधित ट्रेड में कम से कम 1 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है ।

कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल 2023 के लिए कर रहा है आवेदन आमंत्रित

आयुसीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष से उपर ना हो । इसमें आयु की गणना 30 अप्रेल 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्ग उपर आयुसीमा में छुट के लिए पात्र होंगे ।

इसमें चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन (Pay Scale) 19,900-63,200/- रूपये तथा 18,000-56,900/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

मुख्यालय दक्षिणी कमान भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?

सुरक्षा बलों की इस भर्ती में आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hqscrecruitment.com पर जायें तथा यहाँ से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें । इसमें सभी आवश्यक जानकारी सही सही भर दें । आगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज की एक एक फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर दें । अब इस फॉर्म को निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें । आवेदन भेजने का पता है “प्रभारी अधिकारी, दक्षिणी कमान सिग्नल रेजिमेंट, पुणे (महाराष्ट्र), पिन – 411001” ।

Shere this :

1 thought on “Headquarters Southern Command Recruitment : मुख्यालय दक्षिणी कमान रेजिमेंट में 10वीं पास की भर्ती शुरू”

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

    Reply

Leave a Comment