हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021: कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस (HP Police) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 के तहत कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

Police Constable Bharti 2021 Himachal Pradesh | Police Bharti online Form 2021 in Himachal Pradesh |हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन | HP Police apply online form 2021 |

पद विवरण हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021

पुलिस महानिदेशक कार्यालय, हिमाचल प्रदेश अपने विभाग में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के कुल 1334 पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021

आवेदन के इच्छुक आवेदक इसकी अंतिम तिथि से पहले Himachal Police official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का जिलावार विवरण निम्नानुसार है –

जिलाकांस्टेबल (पुरुष ) कांस्टेबल (महिला) कांस्टेबल (ड्राइवर)कुल पद
बिलासपुर52170574
चंबा71 2407102
हमीरपुर62 210689
कांगड़ा2056820293
किन्नौर11040116
कुल्लू60200686
L & S0401005
मंडी1364513194
शिमला1103711158
सिरमोर722407103
सोलन782608112
उना712407102
कुल पद932311911334
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021

Read Also – डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021: उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार के 22 पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –

वर्गआवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि1 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि31 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 2021

HP Police Recruitment 2021 Educational Qualifications

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 मैं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

ड्राइवर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास है वेलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है अन्यथा इस पद के लिए आप आवेदन नहीं कर पाएंगे ।

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 मैं आयु सीमा

HP Police Recruitment 2021 Age Limit– इन पदों पर आवेदन के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष यानी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए था अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यार्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Himachal Police Selection Process

हिमाचल प्रदेश पुलिस इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के विभिन्न चरणों से गुजारेगी । यह चरण निम्नानुसार निर्धारित होंगे –

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

HP Police Physical Test Details

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 में विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण आयोजित करेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –

प्रतिस्पर्धासमय पुरुषों के लिए समय महिलाओं के लिए
1500 मीटर दोड़
800 मीटर दोड़ महिलाओं के लिए
6 मिनिट 30 सैकेंड4 मिनिट 15 सैकेंड
ऊँची कूद (High Jump)1.25 मीटर (3 अवसर) 1 मीटर (3 अवसर)
लम्बी कूद (long jump)4 मीटर3 मीटर
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस HP Police Bharti 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है तथा ऑफलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल, गोरखा, होमगार्ड (जनरल/गोरखा) के लिए300/- रूपये
महिला / एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी)150/- रूपये
बीपीएल / ईडब्ल्यूएस / होमगार्ड (एससी / एसटी / ओबीसी ) 150/- रूपये

HP Police Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे इसीलिए फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक हिमाचल प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021

अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

प्रिय दोस्तों हमने इस हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 से संबंधित हर प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने की कोशिश की है । फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर संभव कोशिश करेंगे । हम अपनी इस वेबसाइट पर रोजाना सरकारी भर्तियों की जानकारी डालते हैं । इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि आपको रोजाना जारी होने वाली सरकारी भर्तियों की जानकारी मिल सके,,, धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment