HCL Career : एचसीएल भर्ती 2023 में खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के लिए बंपर वेकेंसी जारी

एचसीएल भर्ती 2023 : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने माइनिंग मेट, ब्लास्टर और वर्कमैन के 54 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

HCL Recruitment 2023 ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी में माइनिंग मेट के 54 पद, ब्लास्टर के 22 पद तथा वर्कमैन के 11 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है ।

आवेदन – इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 2 जनवरी से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 निर्धारित की है ।

योग्यता – इसमें ग्रेजुएट किये हुए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना online Application फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है ।

एचसीएल भर्ती 2023 मुख्य अवलोकन

राजस्थान एचसीएल वेकेंसी 2023 की मुख्य बातें इस प्रकार है –

विभाग हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
विज्ञापन संख्याHCL/KCC/HR/Rectt/22/01
पद का नामवर्कमैन
संख्या54
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
फॉर्म शुरू02/01/2023
स्थानखेतड़ी राजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटhindustancopper.com

एचसीएल भर्ती 2023 के पदों का विवरण

HCL द्वारा जारी की गई इस Vacancy में कुल 54 पदों पर भर्ती के लिए Notification प्रकाशित किया गया है जिसका विवरण नीचे आप देख सकते है –

वर्गमाइनिंग मेटब्लास्टरवर्कमेन Bवर्कमेन Cकुल पद
अनारक्षित वर्ग1011040227
अनुसूचित जाति030301007
अनुसूचित जनजाति02020004
अन्य पिछड़ा वर्ग040403011
आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग
020201005
कुल पद2122090254

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

माइनिंग मेट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का स्नातक बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए की हुई हो तथा सम्बंधित फील्ड में एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो ।

ब्लास्टर – इस पद के लिए उम्मीदवार का BA/B.Sc./B.Com/BBA की हुई हो और सम्बंधित कार्य में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिये ।

वर्कमेन B/वर्कमेन C – के लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए.बीएससी.बीकॉम.बीबीए. की हुई होनी चाहिये तथा 1 वर्ष कार्य करने का ज्ञान आवश्यक है ।

एचसीएल भर्ती 2023
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
एचसीएल भर्ती 2023 Official Notificationयहाँ क्लिक करें

Hindustan Copper Limited Recruitment 2023 Age Limit

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर ना हो । हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड Rajasthan में आयु की गणना 1/12/2022 को आधार मान कर की जायेगी । छुट का विवरण इस प्रकार है –

कैटेगरीआयु में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)3 वर्ष
मेधावी खिलाड़ी5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिकभारत सरकार के
निर्देशानुसार छूट

HCL Vacancy 2023 Application Fees

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कर लिए 500/- रूपये निर्धारित किया गया है । अन्य सभी वर्गो को इस आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

HCL Recruitment 2023 Selection Process

इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा निम्नलिखित चरण आयोजित किये जायेंगे –

लिखित परीक्षा – Written Exam

शारीरिक क्षमता परीक्षा – Physical Efficiency Test

लेखन क्षमता – Writing Ability

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ भर्ती 2023 में 1458 पदों पर हेड कांस्टेबल व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती

HCL Vacancy 2023 Salary

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती में चयनित हुए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित नियमानुसार ही वेतन प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण नीचे की टेबल में दिया गया है –

पद का नामपे स्केलसैलरी
माइनिंग मेटT – 1018480 – 3% – Rs.45400/- रूपये
ब्लास्टरT – 0718180 – 3% – Rs. 37310/- रूपये
WED BT – 0718180 – 3% – Rs. 37310/- रूपये
WED CT – 0618180 – 3% – Rs. 35960/- रूपये

एचसीएल भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

Hindustan Copper Limited Khetri Vacancy में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा उसमें Apply online का विकल्प मिल जायेगा ।

उस पर क्लिक कर अपना फॉर्म खोल लीजिये तथा मांगी गई आवश्यक जानकारी भरिये ।

आगे अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर दीजिये ।

अब आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दें ।

फॉर्म को एक बार पुन जाँच लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर पूर्ण कर दीजिये ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस एचसीएल भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Faq

प्रश्न 1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी की स्थापना कब हुई ?

उत्तर. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी की स्थापना स्थापना 9 नवम्बर 1967 में हुई थी ।

प्रश्न 2. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई ?

उत्तर. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना अमेरिका की सहायता से की गई थी । अब इसी में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए एचसीएल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

प्रश्न 3. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड वैकेंसी में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. एचसीएल भर्ती 2023 में आवेदन दिनांक 2 जनवरी से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 निर्धारित की है ।

प्रश्न 4. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटिड भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

उत्तर. एचसीएल भर्ती 2023 में माइनिंग मेट, ब्लास्टर और वर्कमैन के 54 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है ।

Shere this :

Leave a Comment