Holika Dahan in 2022 Date : भारत के हिंदू पंचाग के अनुसार रंगो का त्योंहार होली हर वर्ष फाल्गुन मास की तिथि पूर्णिमा को मनाया जाता है । साल बदलते ही सभी लोग में उत्सुकतावश सवाल करते है की ‘2022 में होली कितने तारीख को है?‘ तथा होली कौन सा महीने में है और 2022 mein Holi ka Dahan kab Hai‘ इन्ही सब सवालों के जवाबों पर आज का हमारा आर्टिकल आधारित है ।
2022 में होली कितने तारीख को है?
हमारा देश त्योंहारों के देश (Country of Festivals) के नाम से विश्वविख्यात है ये नाम यु ही नही पड़ा , हमारे देश में वर्ष के 12 महीनों में कोई न कोई त्योंहार होता है इसलिए भारत को त्योंहारों का देश कहा जाता है । इस वर्ष भी भारत में खूब त्योंहार आने वाले है जिनमे से एक प्रमुख त्योंहार है होली का ।
यह रंगो का त्योंहार है भारत में होली का त्योहार रंग समारोह के रूप में मनाया जाता है (Holi Festival Colours Celebration in India) । इस वर्ष यानी 2022 में होली 18 मार्च को है तथा होलिका दहन शुभ मुहूर्त 17 मार्च 2022 को है (Holika Dahan in 2022 Date) । होलिका दहन होली के एक दिन पहले किया जाता है तथा अगले दिन होली खेली जाती ।
विष्णु पुराण में होलिका दहन की कथा
विष्णु पूरण में होलिका दहन की कथा का वर्णन मिलता जिसके अनुसार प्राचीनकाल में हिरण्यकश्यप नाम का एक राजा था जो की खुद को भगवान मानता था तथा अपनी प्रजा को भी अपनी भक्ति करने के लिए मजबूर करता था । और अपने राज्य में भगवन की पूजा तथा आरती पर पाबंदी लगा दी थी । वह चाहता था की सिर्फ उसी की पूजा हो तथा हर तरफ उसी की जयजयकार हो । हिरण्यकश्यप का एक बेटा था प्रहलाद वह भगवान का परम भक्त था ।

पर हिरण्यकश्यप को ये बिल्कुल भी पसंद नही था वो चाहता था की प्रहलाद भी उसे ही भगवान माने पर ऐसा हो नही सका । हिरण्यकश्यप की एक बहन थी होलिका उसे वरदान प्राप्त था की उसे आग भी भष्म नही कर सकती । इसी को ध्यान में रखते हुए राजा ने अपनी बहन को आदेश दिया की वो प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठ कर जला दे ।
होलिका ने भी ऐसा ही किया लेकिन हुआ उसका उल्टा भगवान की अनन्य भक्ति के कारण भक्त प्रहलाद बच गये और होलिका आग में जल कर भष्म हो गई । माना जाता है की उसी दिन से होली का त्योंहार पुरे भारतवर्ष में मनाया जाता है तथा लोग एक दुसरे को happy holi wishes in 2022 Hindi/english में भेजकर इस पर्व को मनाते है ।
2022 होलिका दहन कितने बजे का है?
इस वर्ष होली का दहन (Holika Dahan in 2022 Date) 17 मार्च को रात 9 बजकर 3 मिनिट से लेकर रात्री 10 बजकर 13 मिनिट तक रहेगा । पूर्णिमा दिन 17 मार्च के दिन में 1 बजकर 29 बजे शुरू होगी और और इसका समापन 18 मार्च दिन में 12 बजकर 46 मिनट पर होगा । माना जाता है की भद्रा काल में होली का दहन अशुभ होता है इसीलिए फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को ही किया जाता है । तथा इसके अगले दिन रंगो की होली खेली जाती है ।

Holika Dahan in 2022 Date से सम्बंधित सवाल-जवाब
प्रश्न 1. 2022 ka holi kab padega ?
उत्तर . 2022 की होली 18 मार्च को है ।
प्रश्न 2. 2023 में होली कितने तारीख को है ?
उत्तर . 2023 में होली बुधवार 8 मार्च 2023 को है ।
प्रश्न 3. होली के कितने दिन है ?
उत्तर . इस बार 2022 में होली का दहन 17 मार्च को किया जायेगा तथा 18 मार्च को होली रंगो के साथ खेली जायेगी ।
प्रश्न 4. गूगल होली 2022 कब है ?
उत्तर. गूगल होली 2022 अबकी बार 18 मार्च को है ।