NIA Recruitment 2022 Eligibility|NIA Bharti 2022 |NIA Exam Eligibility | National Investigation Agency Careers 2022 |NIA Job In 2022 |
भारत सरकार गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी में NIA Bharti 2022 के तहत राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी भर्ती के लिए एनआईए भर्ती 2022 की एक अधिसूचना प्रकाशित की है । इस राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी भर्ती में सहायक उप निरक्षक (Assistant Sub Inspector) तथा हेड कांस्टेबल के कुल 67 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है ।
NIA Job 2022 Notification विज्ञापन संख्या No E-96/002/Depu-HC&ASI/NIA/2022(VOL-1)/3172 जारी किया गया है । इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
इसमें NIA Application Form 2022 Apply online दिनांक 19-25 मार्च 2022 से शुरू होंगे तथा अगले 30 दिनों तक आप इसमें अपना आवेदन पत्र अप्लाई कर सकतें है । इस आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी में आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तृत रूप में देने जा रहें है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Vacancy Details in NIA bharti 2022
इस वेकेंसी में विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति के आधार पर भारत की विभिन्न जगहों पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तथा हेड कांस्टेबल की तैनाती के लिए कुल 67 पदों पर इस वेकेंसी की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाली उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों तथा जगहों का विवरण निमान्नुसार है –

पदनाम | पदों की संख्या | तैनाती की जगह |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर | 43 | दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुम्बई, लखनऊ, जम्मू, कोच्ची, कोलकता, रायपुर, चंडीगढ़, इम्फाल, चेन्नई, रांची, बंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना, अहमदाबाद |
हेड कांस्टेबल | 24 | दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुम्बई, लखनऊ, जम्मू, कोच्ची, कोलकता, रायपुर, चंडीगढ़, इम्फाल, चेन्नई, रांची, बंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना, अहमदाबाद |
कूल पद | 67 | – |

NIA Scale of Pay
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान केंद्र सरकार के द्वारा दोनों पदों के लिए अलग अलग प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा पे मेट्रिक्स लेवल -5 के तहत 29200- 92300/- रूपये (पूर्व संशोधित PB- 2 (9300-34800/- रूपये) ग्रेड पे – 2800/- रूपये दिया जायेगा ।
हेड कांस्टेबल – के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा पे मेट्रिक्स लेवल -4 के तहत 25500- 81700/- रूपये (पूर्व संशोधित PB- 1 (5200-20200/- रूपये) ग्रेड पे – 2400/- रूपये दिया जायेगा ।

NIA Bharti 2022 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in NIA Bharti 2022 ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आप पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाएँ यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा वहां से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
इसके बाद इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम , जन्म दिनांक, स्थाई पता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है । तथा अपनी सर्विस का रिकॉर्ड भी भरना है ।
इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है तथा इस डाक वाले लिफाफे में डाल लेना है ।
इस लिफ़ाफ़े पर आपको इसका पता अंकित कर इसकी अंतिम तिथि से पहले हैड ऑफिस पहुंचा देना है । निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पहुंचे आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस NIA Bharti 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।