HP Multi Task Worker Vacancy 2022 : हिमाचल प्रदेश मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में आवेदन शुरू , ये है योग्यता

HP Multi Task Worker Vacancy : हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने राज्य की अलग अलग डिवीजन में मल्टी टास्किंग वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये है । Multi-Task Workers Vacancy में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HP Multi Task Worker Notification 2022 का अवलोकन कर सकतें है तथा इसकी The official Website पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकतें है ।

HP Multi Task Worker Jobs 2022 में कुल्लू सर्किल में 170 पदों की भर्ती विज्ञापन संख्या 1/2022 के तहत जारी की गई है तथा पालमपुर सर्किल के 625 पदों की भर्ती विज्ञापन संख्या PWE/SEV/ES-II/MTW/Vol-1/2022 के तहत जारी की गई है और मंडी सर्किल के 654 पदों की भर्ती विज्ञापन संख्या PBW-AB(1) -03/2021 के तहत जारी की गई है ।

इन पदों पर आवेदन विभाग द्वारा ऑफलाइन आमंत्रित किये गये है , इसलिए अभ्यर्थी जितनी जल्दी हो सके अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर इस वेकेंसी के निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दे । इस आर्टिकल में हम आपको इस PWD Multi Task Worker Recruitment 2022 HP में आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, पद विवरण, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तृत रूप में प्रदान की है । आप आवेदन से पूर्व एक बार Multi Task Worker Notification Himachal Pradesh 2022 का अवलोकन अवश्य कर लें ।

यह भी पढ़े : HP PWD Vacancy 2022 : इस राज्य में 8वीं पास के लिए निकली 5000 मल्टी टास्किंग वर्कर की भर्ती, ये है अंतिम तिथि

HP Multi Task Worker Recruitment 2022 Vacancy Details

हिमाचल प्रदेश पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने राज्य की विभिन्न डिवीजन में मल्टी टास्किंग वर्कर की भर्ती के लिए इस भर्ती की आवश्यक पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का डिवीजन वार विवरण निम्नानुसार है –

170 मल्टी टास्किंग वर्कर के पदों का विवरण –

डिवीजन का नामसब डिवीजन का नामपदों की संख्या
कुल्लूकुल्लू8
कुल्लूमणिकर्ण सत5
कुल्लूभुन्टर10
बंजरबंजर34
बंजरलारजी14
बंजरबजौर15
मनालीमनाली7
मनालीकतरें12
उदयपुरउदयपुर28
उदयपुरकोकसर सिस्सू16
उदयपुरकेलोग21
कुल पद170
HP Multi Task Worker Vacancy

625 मल्टी टास्किंग वर्कर के पदों का विवरण –

डिवीजनसब डिवीजनपदों की संख्या
भवारनाभवारना36
भवारनाधीरा61
भवारनाथुरल32
धर्मशालाधर्मशाला -I2
धर्मशालाधर्मशाला – II6
जयसिंहपुरजयसिंहपुर53
जयसिंहपुरबलाकृपी39
जयसिंहपुरपंचरुखी46
काँगड़ाकाँगड़ा17
काँगड़ागग्गल16
काँगड़ालुंज23
काँगड़ाशाहपुर52
पालमपुरपालमपुर42
पालमपुरगोपालपुर27
टांडा और नगरोटा बागवाननगरोटा बागवान77
टांडा और नगरोटा बागवानबरोह90
टांडा और नगरोटा बागवानटांडा06
कुल पद625

654 मल्टी टास्किंग वर्कर के पदों का विवरण –

डिवीजनसब डिवीजनपदों की संख्या
मंडी IIकोटली20
मंडी IIमंडी – IV37
सुंदरनगरसुकेत29
सुंदरनगरदेहर26
सुंदरनगरनिहरी25
सुंदरनगरकांगू4
गोहरगोहर50
गोहरधनोतु33
सेराजझंजेहली60
सेराजबगसैद45
सेराजचत्तरी46
करसोगचुराग34
करसोगकरसोग60
करसोगपंगना23
नेर्चोकचक्कर35
नेर्चोकरावल्सर32
थालौतपनारसा20
थालौतबालीचौकी75
कुल पद654
HP Multi Task Worker Vacancy

Highlights Of HP Multi Task Worker Vacancy 2022

विभागहिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग
विज्ञापन संख्या1/2022
पदनाममल्टी टास्किंग वर्कर
पदों की संख्या170| 625| 654
आवेदन तिथि17 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि अलग अलग निर्धारित
स्थानहिमाचल प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटhppwd.hp.gov.in

एचपी मल्टी टास्क वर्कर भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए । HP Multi Task Worker Vacancy की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

हिमाचल प्रदेश मल्टी टास्क वर्कर भर्ती 2022 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

HP Multi Task Worker Vacancy

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग भर्ती में आवश्यक योग्यताएं

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।
  • अभ्यर्थी जन्म से हिमाचल प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है ।
  • अभ्यर्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नही होना चाहिये ।
  • अभ्यर्थी पर कोई अपराधिक केस दर्ज नही हुआ होना चाहिये ।

Himachal Pradesh Public Works Department Recruitment 2022 Important Dates

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली जिनका विवरण हम नीचे के कॉलम में देने जा रहें आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें –

170 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि10 जून 2022
625 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि6 जून 2022
654 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि10 जून 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि17 मई 2022

How To apply online for HP Multi Task Worker Vacancy 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hppwd.hp.gov.in पर जाना होगा । यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।

इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता , पिता का नाम, माता का नाम, आधार नम्बर, जेंडर, स्थाई पता, जन्म तिथि, वर्ग, शैक्षणिक योग्यता आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देना है ।

इसके बाद आपको इस फॉर्म पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर देनी है तथा इस भरे हुए फॉर्म को इसके निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

निर्धारित तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस HP Multi Task Worker Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment