HP PWD Vacancy 2022 : इस राज्य में 8वीं पास के लिए निकली 5000 मल्टी टास्किंग वर्कर की भर्ती, ये है अंतिम तिथि

HP PWD Vacancy 2022 : एचपी पीडब्ल्यूडी (HPPWD) ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग भर्ती 2022 के तहत एचपी पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्किंग वर्कर ऑफलाइन फॉर्म 2022 आमंत्रित किये है । हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने PWD Recruitment 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है और जो उम्मीदवार HP PWD Recruitment आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं और एचपी पीडब्ल्यूडी की आधिकारिक वेबसाइट hppwd.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं ।

Read Also – Assam Rifles Recruitment 2022 : असम राइफल भर्ती में तकनीकी और ट्रेड्समैन के 1380 पदों की अधिसूचना जारी, ये है योग्यता

इस PWD Jobs in Himachal Pradesh में आवेदन कल से यानी दिनांक 25 अप्रेल 2022 से शुरू हो जायेंगे । इस HP PWD Recruitment 2022 अन्य जानकारी जारी होते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे । यदि आप इस PWD Recruitment 2022 HP Apply online करने के इच्छुक हैं, तो आप बिल्कुल सही पेज पर आयें हैं । hp pwd ने यह Vacancy विज्ञापन संख्या No. PBW-AB(1)-03/2021 के तहत जारी की गई है ।

इस आर्टिकल में हमने इस Himachal Pradesh HPPWD Vacancies में आवेदन करने से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारीयां जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तृत रूप में प्रदान की है । इस govt Job में आप आवेदन से पूर्व एक बार pwd hp के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Highlights of Himachal Pradesh Public Works Department Recruitment 2022

विभागहिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग
विज्ञापन संख्या03/2021
पदनाममल्टी टास्किंग वर्कर
पदों की संख्या5000
आवेदन दिनांकशीघ्र जारी होगी
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानहिमाचल प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटhppwd.hp.gov.in
HP PWD Vacancy 2022

HP PWD Multi Task Worker Recruitment 2022 Vacancies Details

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (The Himachal Pradesh Public Works Department ) ने Multi Task Worker के पदों पर भर्ती के लिए HPPWD Recruitment 2022 का Notification जारी किया है । इस Notification में कुल 5000 पदों पर भर्ती की सुचना जारी की गई है । HPPWD Himachal Pradesh Recruitment 2022 में जारी किये गये इन Post का विवरण जल्द ही संक्षिप्त रूप में जारी कर दिया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस HP PWD Vacancy 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

एचपी पीडब्ल्यूडी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इस HP PWD Vacancy 2022 में आवेदन (apply) के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

HP PWD Vacancy 2022

HP PWD Jobs 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

HPPWD Recruitment 2022 Required Documents

इन पदों पर आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ इस फॉर्म के साथ सलंग्न करने होंगे जिनका विवरण हम नीचे के कॉलम में देने जा रहें है –

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का कोई परिजन सरकारी सेवा में नही है इसका प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कक्षा 8 कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र योग्यता
  • BPL राशन कार्ड (पंचायत द्वारा जारी)

How To Apply in HP PWD Vacancy 2022 ?

इस पद पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hppwd.hp.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ से आपको इसमें Log in करके अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।

आगे आपको इस आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

इसके बाद आपको मांगे गये सभी दस्तावेज़ की फोटोप्रति इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है जो की स्वप्रमाणित हो । आगे के you कॉलम में आप अपने हस्ताक्षर कर दें ।

इसके बाद इस फॉर्म को इसके निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है । अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किए जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment