HP TET Online Form : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSS) ने एचपी शिक्षक पात्रता परीक्षा नवंबर 2022 जिसमें टीजीटी कला,चिकित्सा,गैर-चिकित्सा,शास्त्री,एल.टी,जेबीटी,पंजाबी,उर्दू के पद शामिल है की अधिसूचना जारी की है । इस हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP Teachers Eligibility Test) में भाग लेने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो एचपीटेट परीक्षा 2022 की दर्शाई गई आवश्यक योग्यताओं के मापदंड पर खरा उतरते है, वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एचपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में अपना आवेदन कर सकते है ।
अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन HP TET 2022 Notification PDF का अवलोकन अवश्य कर लें । हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) राज्य में निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए कुशल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित एक बोर्ड परीक्षा है जो की हर साल आयोजित की जाती है । लेकिन अबकी बार यह थोड़े समय लेट हुई क्योंकि बोर्ड को पदों के आंकलन में समय लगा था ।
Important Dates of HP TET Online Form
- ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की तिथि – 05-11-2022 ।
- ऑनलाइन और बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22-11-2022 ।
- विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23-11-2022 से 25-11-2022 ।
- विवरण में ऑनलाइन सुधार की अवधि – 26-11 से 27-11-2022 तक ।
- बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – परीक्षा से 4 दिन पहले ।
- जेबीटी परीक्षा और शास्त्री टीईटी की तिथि – 10-12-2022 ।
- टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी और एलटी टीईटी की तिथि -11-12-2022 ।
- टीजीटी (कला और चिकित्सा) टीईटी की तिथि – 18-12-2022 ।
- पंजाबी और उर्दू टीईटी की तिथि – 25-12-2022 ।
HP TET Eligibility Criteria 2022
Education Qualification – इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ इंस्टीट्यूट / विश्वविद्यालय / महाविद्यालय से सम्बन्धित विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । विस्तृत जानकारी हेतु आप एक बार अधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें ।

HP TET 2022 Exam Date
परीक्षा का नाम | परीक्षा की तिथि | परीक्षा का समय | समय सीमा |
जे.बी.टी. टेट | 10-12-2022 | सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
शास्त्री टेट | 10-12-2022 | अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
टीजीटी (गैर-चिकित्सा) टेट | 11-12-2022 | सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
भाषा शिक्षक टेट | 11-12-2022 | अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
टीजीटी (कला) टेट | 18-12-2022 | सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
टीजीटी (मेडिकल) टेट | 18-12-2022 | अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
पंजाबी टेट | 25-12-2022 | सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
उर्दू टेट | 25-12-2022 | अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक | 2.30 घंटे |
HP TET Online Form Application Fees
अभ्यर्थियों को पेमेंट गेटवे के माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जो की सामान्य तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 800/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग के लिए 500/- रूपये निर्धारित किया गया है । शुल्क की रसीद अवश्य प्राप्त कर लें ।
How Apply HP TET Online Form 2022 ?
HP TET Exam 2022 में Online Form अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा, यहाँ से आवेदन लिंक से अपना फॉर्म खोल कर उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद उसमें आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें । ध्यान रहें की जानकारी भरते समय कोई त्रुटी ना करें तथा अंत में फॉर्म पूर्ण करने से पहले एक बार प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर फॉर्म की बारीकी से जाँच अवश्य कर लें ताकि कोई गलती हुई हो तो उसमें सुधार किया जा सके । इस प्रकार आपका फॉर्म इस HP TET Online Form 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।