HPCL Current Openings : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और अन्य 294 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
एचपीसीएल भर्ती 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 23 जून 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है । आवेदन हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाना होगा ।
एचपीसीएल ने ऊर्जा क्षेत्र में रोमांचक करियर के अवसरों की तलाश में निकले प्रतिभाशाली और प्रेरित उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इस वेकेंसी की अधिसूचना प्रकाशित की है । आपकी जानकारी के लिए बता दें की एचपीसीएल के पास भारत में दूसरा सबसे बड़ा पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन नेटवर्क है जिसकी नेटवर्क लंबाई 3,775 किमी है। एचपीसीएल अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेसर्स के माध्यम से हाइड्रोकार्बन का अन्वेषण और उत्पादन (ईएंडपी) करती है ।
आज के हमारे इस हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2022 से सम्बंधित आवश्यक जानकारीयां जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि देने जा रहें है । अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2022 | अभी जारी है |
गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम | अभी जारी है |
शारीरिक शिक्षक भर्ती राजस्थान 2022 | अभी जारी है |
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | अभी जारी है |
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 | अभी जारी है |
HPCL Current Openings Vacancy Details
Hindustan Petroleum Corporation Limited हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी योग्य कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है । इसके तहत HPCL ने मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इत्यादि की 294 पोस्ट पर HPCL Career बनाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । HPCL Current Openings में इन पदों का विवरण निम्नानसार है –
पदनाम | पदों की संख्या |
मैकेनिकल इंजीनियर | 103 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर | 42 |
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर | 30 |
सिविल इंजीनियर | 25 |
केमिकल इंजीनियर | 7 |
इन्फोर्मेशन सिस्टम ऑफीसर | 5 |
सेफ्टी ऑफिसर – (यूपी, गोवा, तमिलनाडु, केरल) | 13 |
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर | 2 |
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर | 27 |
ब्लेंडिंग ऑफिसर | 5 |
चार्टड अकाउंटेंट | 15 |
HR ऑफिसर | 8 |
वेलफेयर ऑफीसर – विसाख मुंबई रिफाइनरी | 2 |
लॉ ऑफीसर | 5 |
लॉ ऑफीसर – HR | 2 |
मेनेजर / सीनियर मेनेजर / इलेक्ट्रिकल | 3 |
कुल पद | 294 |

Educational Qualifications For HPCL Current Openings
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय / इंस्टिट्यूट से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा/ डिग्री या पीजी डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अभ्यर्थी HPCL Current Openings की अधिक जानकारी के लिए इस वेकेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट कर लें ।
योग्यता डिग्री में आवश्यक न्यूनतम अंक – MINIMUM MARKS REQUIRED IN QUALIFYING DEGREE
चार्टड अकाउंटेंट | ग्रुप I और ग्रुप II सहित सीए फाइनल परीक्षा में न्यूनतम 50% |
लॉ / लॉ / HR | UR/OBCNC/EWS के लिए न्यूनतम 60% अंक और SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए 55% अंक। |
अन्य सभी पदों के लिए | UR/OBCNC/EWS के लिए न्यूनतम 60% अंक और SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए 50% |

HPCL Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
HPCL Vacancy 2022 Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
HPCL Current Openings Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग | 1180/- रूपये |
NC आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 1180/- रूपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | कोई शुल्क नही |

How To Apply in Hindustan Petroleum Corporation Limited Recruitment 2022 ?
HPCL Current Openings में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा ।
यहाँ इस पेज पर आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अगला पेज खोल लीजिये ।
आगे आपको अपना रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर कर लेना है जिससे आपको अपनी लॉग इन आईडी प्राप्त होगी उससे लॉग इन कर लीजिये ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक सही सही भर दें ।
आगे आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार कर दें ।
इसके बाद आपको मांगे गये दस्तावेज की स्केन की हुई फोटोप्रति इसमें अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस HPCL Current Openings में अप्लाई हो जायेगा ।