HPSC ADO Vacancy 2022 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (प्रशासनिक संवर्ग) और कृषि विकास अधिकारी मृदा (मृदा संरक्षण/मृदा सर्वेक्षण) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
यह भर्ती विज्ञापन संख्या 14/2022 के तहत जारी की गई है । इसमें एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के कुल 700 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इस वेकेंसी की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है ।
इन पदों पर आवेदन दिनांक 29-06-2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 19-07-2022 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 19-07-2022 निर्धारित की गई है । ये उन अभ्यर्थीयों के लिए सुनहरा अवसर है जिन्होंने एग्रीकल्चर विषय से पढ़ाई की है तथा इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है ।
इस आलेख में हम आपको इस हरियाणा कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2022 से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तारपूर्वक देने जा रहें है आप आवेदन से पूर्व इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
HPSC ADO Vacancy 2022 Post Details
हरयाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी की गई इस भर्ती में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर) के 600 पद तथा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (सोइल कन्वर्जन / सोइल सर्वे) के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | रिक्तियों की संख्या |
Gen/UR | 330 |
SC of Haryana | 120 |
BC – A of Haryana | 60 |
BC – B of Haryana | 30 |
EWS of Haryana | 60 |
कुल पद | 600 |
ESM (General/UR ) | 16 |
07ESM (SC) | 07 |
ESM (BC-A) | 04 |
03ESM (BC-B) | 03 |
PwBD (Low vision) | 06 |
06PwBD (Hearing Impairment) | 06 |
PwBD (Locomotors Disability or Cerebral Palsy) | 12 |

HPSC ADO Vacancy 2022 Education Qualification
अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा संस्थान/ यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । तथा B.A. तथा M.A. हिंदी से की हुई होनी चाहिए । HPSC ADO Vacancy 2022 की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
प्रादेशिक सेना भर्ती 2022 | अभी जारी |
नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान | अभी जारी |
अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी योजना | अभी जारी |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती | अभी जारी |
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | अभी जारी |
हरियाणा कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2022 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये। आयु की गणना 1 जून 2022 को आधार मान कर की जायेगी । इस HPSC ADO Vacancy 2022 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
Haryana Agriculture Development Officer Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
हरियाणा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2022 में वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान (Pay Scale) पे लेवल FPL – 6 के तहत 35400 – 112400/- रूपये दिया जायेगा तथा सरकार द्वारा समय समय निर्धारित वेतन भत्ते लागू किये जायेंगे । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

HPSC ADO Vacancy 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन/नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल / रिजर्व वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी | 1000/- रूपये |
पुरुष (एससी / बीसी-ए एंड बी / ईएसएम) और सभी महिलाएं | 250/- रूपये |
केवल हरियाणा के सभी पीएच उम्मीदवारों के लिए | कोई शुल्क नही |

How To Apply in HPSC ADO Vacancy 2022 ?
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर Apply Online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।
आगे आपका रजिस्ट्रेशन कॉलम खुल जायेगा उसमें आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त कर लेनी है ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
इसके बाद आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटोप्रति इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।
आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार कर देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस HPSC ADO Vacancy 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।