HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पशु चिकित्सा सर्जन रिक्ति की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । हरियाणा पशुपालन विभाग में काफी सालों के बाद वेटनरी डॉक्टर की भर्ती आयोजित की जा रही है ।
हरियाणा वेटनरी सर्जन भर्ती विज्ञापन संख्या 41/2022 के तहत 383 पदों के लिए जारी की गई है । यह वेकेंसी वेटनरी डिग्रीधारियों के लिए सरकारी रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है । पशु चिकित्सा सर्जन के पद पर आवेदन दिनांक 11/12/2022 से शुरू हो चुके है । योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
Haryana Veterinary Surgeon Recruitment 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/01/2022 निर्धारित की गई है । इसमें आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि आप आज के हमारे इस आर्टिकल में आप जांच सकते है ।
विभाग | पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा |
विज्ञापन संख्या | 41/2022 |
पद का नाम | वेटनरी सर्जन |
पदों की संख्या | 383 |
सैलरी | रु. 53100- 167800/- (लेवल 9) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 11/12/2022 से 05/01/2022 तक |
स्थान | हरियाणा |
ऑफिसियल वेबसाइट | hpsc.gov.in |
HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 Vacancy Details
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटनरी सर्जन के 383 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –
केटेगरी | पदों की संख्या |
अनारक्षित/ जनरल | 202 |
हरियाणा की अनुसुचित जाति | 69 |
BC – A हरियाणा | 29 |
BC – B हरियाणा | 46 |
EWS हरियाणा | 37 |
कुल पद | 383 |

Important Dates of HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022
आपको बता दें की हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा इस वेकेंसी की कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का प्रकाशन किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है –
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 11-12-2022 ।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-12-2022 ।
आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि – 15-12-2022 ।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 05-01-2023 ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान पुलिस कैनल बॉय भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 Notification | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ महाविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । शैक्षिक योग्यता के संबंध में उम्मीदवार की पात्रता के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल किये हुए होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा ।
HPSC Veterinary Surgeon Vacancy 2022 Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 22 वर्ष होनी आवश्यक है तथा उपरी आयुसीमा 42 वर्ष से अधिक नही होनी चाहियें । आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ उपरी आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 Selection Process
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन रिक्ति 2022 में चयन के लिए निम्नलिखित चरण शामिल किये गये हैं :
Written Exam – लिखित परीक्षा का आयोजन ।
Interview – लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार ।
Document Verification – लिखित परीक्षा तथा इन्टरव्यू में पास उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन ।
Medical Examination – अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण ।
HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 Application Fee
अगर आप इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है –
पुरुष उम्मीदवारों (सामान्य, आरक्षित) / भूतपूर्व सैनिकों के लिए – 1000/- रूपये ।
महिला के लिए (SC/ BC-A&B/ ESM)/ EWS/ पुरुष – 250/- रूपये ।
केवल हरियाणा के सभी पीएच उम्मीदवारों के लिए – शून्य ।
How To Apply in HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 ?
सर्जन के पद पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । इस पर Apply online का विकल्प आपको मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।
आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा Next बटन पर क्लिक कर देना है । आगे के पेज पर आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।
इसके बाद आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ की स्केन की हुई हो फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र को पूर्ण कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 Faq
प्रश्न 1. How to apply for HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022?
उत्तर. To apply for HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022, you have to go to its official website. Here you will get the option of apply online, click on it, open your form and fill the required information and submit the form.
प्रश्न 2. What is the last date to apply for HPSC Veterinary Surgeon Vacancy 2023?
उत्तर. Applications for HPSC Veterinary Surgeon Vacancy 2023 will start from 15-12-2022 and its last date has been fixed as 05-01-2023.
प्रश्न 3. हरियाणा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती में कितने पदों के लिए भर्ती जारी की गई है?
उत्तर. हरियाणा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती में कुल 383 पदों के लिए जारी की गई है, ये पद कभी भी घटाये या बढाये जा सकते है ।
प्रश्न 4. Haryana Pashupalan Vibhag Vacancy 2022 में आयुसीमा क्या है ?
उत्तर. अभ्यर्थी की आयु कम से कम 22 वर्ष होनी आवश्यक है तथा उपरी आयुसीमा 42 वर्ष से अधिक नही होनी चाहियें ।
प्रश्न 5. What is the highest veterinary qualification?
उत्तर. Although the educational qualification for Veterinary Surgeon is a degree in Veterinary Science and Animal Husbandry, but the higher degree is Doctor of Veterinary Medicine degree (DVM) in Veterinary.
2 thoughts on “HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2022 : पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणा में निकली है 383 पदों भर्ती, यहाँ है पूरी डिटेल्स”