HPSSC Recruitment 2021-2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने HPSSSB Hamirpur latest Vacancy 2021 2022 के तहत अनुबंध और नियमित आधार पर स्टाफ नर्स, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) और अन्य 554 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।
Post Details HPSSC Recruitment 2021-2022
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सलेक्शन कमिशन ने विज्ञापन संख्या Advertisement No. 37-3/2021 के तहत HPSSC Recruitment 2021-2022 में स्टाफ नर्स, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर तकनीशियन इत्यादि के कुल 554 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।

पोस्ट कोड | पदनाम | पदों की संख्या |
926 | मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ग्रेड II | 10 |
927 | इन्वेस्टिगेटर | 3 |
928 | स्टेनो टाइपिस्ट | 66 |
929 | लैबोरेट्री टेक्निशियन | 01 |
930 | फील्ड इन्वेस्टिगेटर | 01 |
931 | जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर | 01 |
932 | जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) | 78 |
933 | स्टाफ नर्स | 85 |
934 | रेडियोग्राफर | 04 |
935 | लैबोरेट्री असिस्टेंट | 16 |
936 | ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट | 18 |
937 | सैनिटरी इंस्पेक्टर | 06 |
938 | जूनियर टेक्नीशियन (वेविंग मास्टर /इंस्ट्रक्टर) | 03 |
939 | जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) | 200 |
940 | असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर | 02 |
941 | जूनियर ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल | 03 |
942 | फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) | 03 |
943 | मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ग्रेड II | 02 |
944 | ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट | 02 |
945 | लैबोरेट्री असिस्टेंट | 06 |
946 | रेडियोग्राफर | 03 |
947 | स्टैटिसटिकल असिस्टेंट | 06 |
948 | जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) | 12 |
949 | अकाउंटेंट | 04 |
950 | लाइब्रेरियन | 01 |
951 | अकाउंटेंट | 01 |
952 | जूनियर अकाउंटेंट | 02 |
953 | माइनिंग इंस्पेक्टर | 04 |
954 | फार्मासिस्ट (एलोपैथी) | 07 |
955 | ब्वॉयलर ऑपरेटर | 03 |
956 | मेडिकल सोशल वर्कर | 01 |
आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी पात्रता तथा मापदंडों में योग्यता रखतें है वे इसकी अंतिम तिथि से पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 6 दिसंबर 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है । HPSSC Recruitment 2021-2022 में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in निर्धारित की गई है ।

इस आर्टिकल में हम आपको इस HPSSC Recruitment 2021-2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयां जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें इत्यादि देने जा रहें है । इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आप आवेदन करें।
एचपीएसएससी भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इस HPSSC Recruitment 2021-2022 में शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के कॉलम में संक्षिप्त रूप में देने जा रहे हैं इसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आप है आवेदन करें –
- मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा बी.एस.सी. (मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी/मेडिकल लैबोरेट्री साइंसेज) की हुई होनी चाहिए ।
- इन्वेस्टिगेटर – इन पदों पर आवेदन के लिए व्यक्ति की मैट्रिकुलेशन, 10+2, पीजी (संबंधित विषय से की हुई होनी चाहिए) ।
- स्टेनो टाइपिस्ट – के पद पर आवेदन के लिए 10+2 की हुई हो तथा टाइपिंग का नॉलेज हो ।
- लैबोरेट्री टेक्निशियन – के पद पर आवेदन के लिए 10+2 तथा मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
- फील्ड इन्वेस्टिगेटर – संबंधित विषय से डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
- जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – के पद पर आवेदन के लिए 10+2 की हुई हो तथा टाइपिंग का नॉलेज हो ।
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) – मैट्रिकुलेशन, 10+2, बी कॉम तथा एम कॉम की हुई होनी आवश्यक है ।
- स्टाफ नर्स – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 ,GNM मे डिप्लोमा/ अथवा नर्सिंग में बीएससी की हुई होनी चाहिए ।
- रेडियोग्राफर – 10+2 तथा संबंधित विषय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- लैबोरेट्री असिस्टेंट – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी विषय के साथ 10+2 कक्षा 5 की हुई होनी चाहिए ।
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा OTA कोर्स, या मेडिकल टेक्नोलॉजी में डिग्री की हुई हो ।
- सैनिटरी इंस्पेक्टर – इन पदों पर आवेदन के लिए भर्ती की ग्रेजुएशन डिग्री तथा डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
- जूनियर टेक्नीशियन वेविंग मास्टर इंस्ट्रक्टर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मैट्रिकुलेशन, 10+2 तथा टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 10+2 तथा आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है ।
- असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- ड्राफ्ट्समैन – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- फार्मासिस्ट एलोपैथी – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
- मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ग्रेड II – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी/मेडिकल टेक्नोलॉजी लैबोरेट्री डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा OTA कोर्स, या मेडिकल टेक्नोलॉजी में डिग्री की हुई हो ।
- लेबोरेटरी असिस्टेंट – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी विषय के साथ 10+2 कक्षा 5 की हुई होनी चाहिए ।
- रेडियोग्राफर – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा संबंधित विषय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- स्टैटिसटिकल असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बी.कॉम./बी.एससी./अथवा इकोनॉमिक्स/मैथमेटिक्स/स्टैटिसटिक्स से बीए की हुई होनी आवश्यक है ।
- जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मैट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- अकाउंटेंट – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बी.कॉम./सीए. इंटर/ एमबीए फाइनेंस से की हुई होनी आवश्यक है ।
- लाइब्रेरियन – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बीए की हुई हो तथा लाइब्रेरी साइंस में B.lib या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
- अकाउंटेंट – के पद के लिए बी.कॉम. की हुई हो तथा कंप्यूटर नॉलेज हो ।
- जूनियर अकाउंटेंट – अभ्यर्थी की कॉमर्स से बैचलर डिग्री की हुई होनी चाहिए तथा कंप्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक है ।
- माइनिंग इंस्पेक्टर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की साइंस या जियोलॉजी से बीएससी की हुई होनी आवश्यक है ।
- फार्मासिस्ट एलोपैथी – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 तथा फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
- ब्वॉयलर ऑपरेटर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- मेडिकल सोशल वर्कर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की सोशल साइंस या सोशलॉजी मैं पीजी की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।
इस HPSSC Recruitment 2021-2022 में आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा ।
अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस HPSSC Recruitment 2021-2022 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
HPSSC Recruitment Important Dates
इन HPSSC Recruitment 2021-2022 में आवेदन की दृष्टी से कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली जिनका विवरण हम नीचे के कॉलम में देने जा रहें है जिन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –
आवेदन शुरू होने की दिनाकं – 6 दिसंबर 2021 ।
आवेदन बंद होने की तिथि – 5 दिसंबर 2022 ।
एचपीएसएससी भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
HPSSC Recruitment 2021-2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित वर्गवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ मोबाईल वोलेट के द्वारा कर सकतें है । इस HPSSC Recruitment 2021-2022 में वर्गवार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य/ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक | 360/- रूपये |
जनरल IRDP, PH, स्वतंत्रता सेनानी का वार्ड, HP के भूतपूर्व सैनिक | 120/- रूपये |
हिमाचल प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) | 120/- रूपये |
हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवार | कोई शुल्क नही |

HPSSC Recruitment 2021-2022 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in HPSSC Recruitment 2021-2022 ?
इस HPSSC Recruitment 2021-2022 में आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा । यहां पर आपको हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज मिल जाएगा ।
यहां आपको अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा, उसमें मांगी गई की सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक सही-सही भर देनी है । तथा मांगी गई सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति जोकि स्केन की हुई हो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।
इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, इस तरह आपका फॉर्म इस HPSSC Recruitment 2021-2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा । इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो कि आगे आप के काम आएगा ।
प्रिय दोस्तों इस HPSSC Recruitment 2021-2022 को आगे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी रोजगार समाचार 2022 की जानकारी मिल सकें , अगर इस वेकेंसी से सम्बन्धित और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ।