HPSSC Vacancy 2022 -1508 Veterinary Pharmacist, Clerk & Other Posts Recruitment : एचपीएसएससी भर्ती में आवेदन शुरू , ये है अंतिम तिथि

HPSSC Vacancy 2022 : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने HPSSC Bharti 2022 के तहत पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, क्लर्क और अन्य पदों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये है । यह भर्ती कुल 1508 पदों के लिए जारी की गई है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या Advt No: 38-2/2022 के तहत जारी की गई है ।

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सलेक्शन कमिशन में जुड़कर सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहें बेरोजगार अभ्यर्थीयों के लिए यह अधिसूचना खुशखबरी लेकर आई है । अगर आप भी इसमें आवेदन करना (HPSSC Recruitment 2022 Apply online) चाहते है तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ लें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दें ।

आज के हमारे इस HPSSC Vacancy 2022 आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जुडी आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि जानकारी संक्षिप्त रूप में देने जा रहें , आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एकबार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरुर करें ।

यह भी पढ़ें : HP Multi Task Worker Vacancy 2022 : हिमाचल प्रदेश मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में आवेदन शुरू , ये है योग्यता

Post Details of HPSSC Vacancy 2022

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नीचे उल्लेखित श्रेणियों के पदों की सीधी भर्ती के लिए इस वेकेंसी की योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । HPSSC Vacancy 2022 में पदों का विवरण विभाग द्वारा पदवार जारी किया गया है जो की निम्नानुसार है –

क्रम संख्यापदनामरिक्तियों की संख्या
1पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट188
2प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान)03
3क्लर्क82
4चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड II24
5विधि अधिकारी ग्रेड- II03
6कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना
तकनीकी)
198
7सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर01
8दवासाज़06
9छात्रावास अधीक्षक सह पीटीआई01
10इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी03
11कनिष्ठ अभियंता (सिविल)11
12लाइनमेन186
13सब स्टेशन अटेंडेंट (SSA)163
14इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रिकल)112
15इलेक्ट्रीशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल
(पीएचई)
22
16इलेक्ट्रीशियन (एम एंड टी)22
17फिटर (मैकेनिक)25
18मार्केट सुपरवाइजर12
19मत्स्य अधिकारी02
20मोटर वाहन निरीक्षक04
21ड्राइंग मास्टर314
22फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट01
23कॉपी धारक02
24डेवलपर01
25मैकेनिक (प्रिंटिंग)01
26प्रेस दफ्तरी03
27स्वच्छता सुपरवाइजर03
28सहायक रसायनज्ञ01
29परफ्यूज़निस्ट (नियमित आधार पर)04
30स्टेनो टाइपिस्ट48
31सांख्यिकीय सहायक02
32वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग, पैटर्न मेकिंग, मेचिनिस्ट)12
33मनोवैज्ञानिक सह पुनर्वास
अफ़सर
01
34कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी)24
35विधि अधिकारी01
36जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर01
37किन्नौर जिले के टपरी में सहकारी विपणन और कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड सचिव01
38कंप्यूटर ऑपरेटर12
39कनिष्ठ अभियंता03
40नक़्शानवीस01
41संरक्षण सहायक03
42सांस्कृतिक आयोजक01
कुल पद1508
HPSSC Vacancy 2022

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय से 10 वीं, 12 वीं कक्षा, आईटीआई, डिग्री, पीजी (सम्बन्धित विषय में) की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

HPSSC Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । इस HPSSC Vacancy 2022 में आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधितकम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

HPSSC Vacancy 2022 Important Dates

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम निचे की टेबल में देने जा रहें है आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक – 31 मई 2022 ।

ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 30 जून 2022 ।

HPSSC Vacancy 2022

HPSSC Recruitment 2022 Notification PDF File Download Here

एचपीएसएससी भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट-बैंकिंग के द्वारा करना होगा जिसका वर्गवार विस्तृत विवरण हमने नीचे के कॉलम में दिया है –

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार – 360/- रूपये ।

हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रोप्प से कमजोर वर्ग तथा S.C./S.T./O.B.C., भूतपूर्व सैनिक H.P उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 120/- रूपये ।

महिला / एक्स.सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

How To Apply in HPSSC Vacancy 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको Apply online / login का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पेज खुल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही आपकी स्क्रीन पर आपका पंजिर्ण कॉलम खुल जायेगा ।

HPSSC Vacancy 2022

पंजीकरण करते ही आपको लॉग इन कर लेना है इससे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम , पिता का नाम , स्थाई पता , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , इत्यादि ध्यानपूर्वक भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस HPSSC Vacancy 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । इसके बाद आपको अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है जो की आगे आपकी परीक्षा के समय काम आएगा ।

Shere this :

Leave a Comment